ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, कहा- राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा कर रही हेमंत सरकार - बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल

BJP delegation met Governor. झारखंड बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार शाम को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिला. इस दौरान उन्हें राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति से अवगत कराया गया. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में संवैधानिक संकट खड़ा कर रही है.

BJP delegation met Governor
BJP delegation met Governor
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 10:41 PM IST

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के रांची पहुंचते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचने के बाद उन्होंने राज्यपाल से घंटों मुलाकात की और झारखंड में चल रहे राजनीतिक भूचाल से अवगत कराया.

राजभवन से बाहर निकलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 3 जनवरी से झारखंड में चल रही राजनीतिक हलचल को लेकर उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा था. उसी पत्र के बारे में याद दिलाने के लिए वो राजभवन पहुंचे हैं.

  • आज महामहिम राज्यपाल @CPRGuv जी से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं प्रेषित की।

    राज्य सरकार द्वारा झारखंड में संवैधानिक संकट पैदा करने और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष अनुचित मांग करने के संदर्भ में विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की।@BJP4Indiapic.twitter.com/36DaKEkTrm

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजभवन से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से गांडेय विधानसभा के सरफराज अहमद विधायक को इस्तीफा दिलाया गया है, वह एक षड्यंत्र है. जिस प्रकार से लालू प्रसाद यादव ने बेऊर जेल जाने से पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. उसी प्रकार हेमंत सोरेन अपने जेल जाने से पहले कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डर है कि वह कहीं जेल ना चले जाएं.

उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा आखिर किस कारण गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलाया गया है. यह साफ दर्शाता है कि हेमंत सोरेन अब जेल जाने वाले हैं. क्योंकि कोई भी विधायक इस्तीफा तभी देता है जब वह अपनी पार्टी बदलना चाहे या फिर वह देश छोड़ने वाला हो. लेकिन विधायक सरफराज अहमद के साथ ऐसी कोई भी बात नहीं है. वह विधायक दल के नेता की बैठक में भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन यदि जेल जाते हैं तो चुनाव में ज्यादा समय नहीं है ऐसे में जब आम चुनाव में कम समय होता है तो किसी भी विधानसभा में उपचुनाव नहीं करवाया जा सकता.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि उपचुनाव की घोषणा होती है तो वह निश्चित रूप से गैर संवैधानिक होगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालातों से राज्यपाल को अवगत कराया गया है. मालूम हो कि गांडेय विधानसभा के विधायक सफराज अहमद ने इस्तीफा दिया है. वो जेएमएम पार्टी से विधायक थे. ऐसे में सभी राजनीतिक हालातों पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

वर्तमान हालात में सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर सकता गैर विधायक, बाबूलाल का राज्यपाल से आग्रह

विधायक सरफराज के इस्तीफे के बाद सूबे की राजनीति गरमाई, बाबूलाल मरांडी ने कहा- हुई है बड़ी डील

राज्यसभा सीट और 200 करोड़ में हुई है गांडेय विधानसभा से इस्तीफे की डीलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी फ्यूज बल्ब की तरह, उल जलूल बातें कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं: बंधु तिर्की

रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के रांची पहुंचते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचने के बाद उन्होंने राज्यपाल से घंटों मुलाकात की और झारखंड में चल रहे राजनीतिक भूचाल से अवगत कराया.

राजभवन से बाहर निकलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 3 जनवरी से झारखंड में चल रही राजनीतिक हलचल को लेकर उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखा था. उसी पत्र के बारे में याद दिलाने के लिए वो राजभवन पहुंचे हैं.

  • आज महामहिम राज्यपाल @CPRGuv जी से मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं प्रेषित की।

    राज्य सरकार द्वारा झारखंड में संवैधानिक संकट पैदा करने और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष अनुचित मांग करने के संदर्भ में विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की।@BJP4Indiapic.twitter.com/36DaKEkTrm

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) January 9, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजभवन से निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से गांडेय विधानसभा के सरफराज अहमद विधायक को इस्तीफा दिलाया गया है, वह एक षड्यंत्र है. जिस प्रकार से लालू प्रसाद यादव ने बेऊर जेल जाने से पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया था. उसी प्रकार हेमंत सोरेन अपने जेल जाने से पहले कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को डर है कि वह कहीं जेल ना चले जाएं.

उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा आखिर किस कारण गांडेय विधानसभा के विधायक सरफराज अहमद को इस्तीफा दिलाया गया है. यह साफ दर्शाता है कि हेमंत सोरेन अब जेल जाने वाले हैं. क्योंकि कोई भी विधायक इस्तीफा तभी देता है जब वह अपनी पार्टी बदलना चाहे या फिर वह देश छोड़ने वाला हो. लेकिन विधायक सरफराज अहमद के साथ ऐसी कोई भी बात नहीं है. वह विधायक दल के नेता की बैठक में भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन यदि जेल जाते हैं तो चुनाव में ज्यादा समय नहीं है ऐसे में जब आम चुनाव में कम समय होता है तो किसी भी विधानसभा में उपचुनाव नहीं करवाया जा सकता.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि उपचुनाव की घोषणा होती है तो वह निश्चित रूप से गैर संवैधानिक होगा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक हालातों से राज्यपाल को अवगत कराया गया है. मालूम हो कि गांडेय विधानसभा के विधायक सफराज अहमद ने इस्तीफा दिया है. वो जेएमएम पार्टी से विधायक थे. ऐसे में सभी राजनीतिक हालातों पर बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल में प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

वर्तमान हालात में सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर सकता गैर विधायक, बाबूलाल का राज्यपाल से आग्रह

विधायक सरफराज के इस्तीफे के बाद सूबे की राजनीति गरमाई, बाबूलाल मरांडी ने कहा- हुई है बड़ी डील

राज्यसभा सीट और 200 करोड़ में हुई है गांडेय विधानसभा से इस्तीफे की डीलः बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी फ्यूज बल्ब की तरह, उल जलूल बातें कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं: बंधु तिर्की

Last Updated : Jan 9, 2024, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.