रांची: झारखंड में पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद सरकार गठन को लेकर लगाई जा रही कयास तेज हो गई है. सभी पार्टियां पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. बीजेपी भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिख रही है.
BJP ने संथाल में मतदाताओं को धन्यवाद दिया
पांचवें चरण में संथाल के सभी 16 सिटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. बीजेपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अंतिम चरण के सभी सीटों पर जीत को लेकर पार्टी आश्वस्त है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार से अंतिम चरण में संथाल परगना में लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद देते हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि जनता इस बार संथाल के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. क्योंकि पिछले 5 वर्षों में पार्टी ने जो विकास किया है उससे लोग काफी प्रभावित हैं.
आजसू के साथ मिलकर सरकार बनाएगी BJP
दीपक प्रकाश ने आजसू को अपना साथी बताते हुए कहा कि राज्य गठन से लेकर अभी तक आजसू और बीजेपी के साथ रहा है, भले ही दल अलग हो गए हो लेकिन दिल हमारा आज भी साथ है और हमें उम्मीद है कि आजसू आगे भी बीजेपी के साथ रहेगी.
इसे भी पढे़ं- 2008 जयपुर बम ब्लास्ट के चारों दोषियों को फांसी की सजा
हेमंत ने वोट के लिए धर्म को आधार बनाया
अंतिम चरण के चुनाव समाप्त होने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जिस प्रकार से हेमंत सोरेन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत ने कांग्रेस की मौजूदगी में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने के लिए पाकुड़ के जनसभा में साधु-संत और सनातन धर्म वाले लोगों के लिए जो अभद्र भाषा का प्रयोग कर वोट लेने की असफल राजनीति किया है, इससे जेएमएम की बेचैनी और बौखलाहट साफ दिख रहा है. अंतिम चरण के चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास के अमर्यादित बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सीएम की ओर से दिए गए बयान की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसीलिए उस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती है. शुक्रवार को पांचवें चरण के चुनाव समाप्ति के बाद बीजेपी के प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक, ललित ओझा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.