रांचीः बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ मंगलवार को रांची के समाहरणालय में बीजेपी की ओर से अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने मोराहबादी मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. जिसमें हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित आम लोगों ने शिरकत की.
वहीं, नामांकन करने जा रहे बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ बीजेपी के पोस्टरों से सजी ट्रक पर सवार थे. इस मौके पर मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, सीमा शर्मा, आरती कुजूर, विधायक संजय जयसवाल, कमाल खान सहित कई बीजेपी के अधिकारी-पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- अर्जुन मुंडा ने अमरेश्वर धाम में टेका मत्था, कहा- बाहरी भीतरी की बातें दर्शाती हैं विपक्षी दलों की संकीर्ण मानसिकता
ढोल नगाड़े और बैंड बाजा के साथ संजय सेठ मोराहबादी मैदान से नॉमिनेशन करने रवाना हुए. हालांकि डीसी कार्यालय में नामांकन करते वक्त संजय सेठ के साथ उनके प्रस्तावक और वकील के अलावा 5 अन्य लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. मौके पर मौजूद बीजेपी नेत्री सीमा शर्मा ने कहा की इस बार झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी भारी मतों से जीत हासिल करेगी.