ETV Bharat / state

डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान से झारखंड की राजनीति पार्टियां सहमत नहीं - Ranchi news today

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Gulerias) के बयान से झारखंड की बीजेपी और कांग्रेस सहमत नहीं हैं. बीजेपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए स्कूल खोलना अभी उचित नहीं है, तो कांग्रेस ने कहा को संभावित तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है.

bjp-and-congress-of-jharkhand-do-not-agree-with-dr-randeep-gulerias-statement
डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान से झारखंड की राजनीति पार्टियां सहमत नहीं
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:12 PM IST

रांचीः दिल्ली एम्स के निदेशक (Director of Delhi AIIMS) डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान से झारखंड के राजनीतिक पार्टियां सहमत नहीं हैं. बीजेपी ने कहा कि स्कूल खोलना ठीक नहीं है. मेडिकल एडवाइजरी काउंसिल के दिशा-निर्देश के बाद ही स्कूल खोलना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं. बात इम्यूनिटी की नहीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की है.

यह भी पढ़ेंःएम्स निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया बोले- भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, खुलने चाहिए स्कूल

डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Gulerias) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी (Immunity) मजबूत है. अब स्कूल खोले जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चे के समग्र विकास में स्कूली शिक्षा बहुत मायने रखती है. ऑनलाइन क्लास से ज्यादा बच्चों के स्कूल जाना जरूरी है.

प्रतिक्रिया देते बीजेपी और कांग्रेस के नेता

अभी स्कूल खोलना ठीक नहीं

बीजेपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना अभी उचित नहीं है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही स्कूल खोलने पर निर्णय नहीं लिया है. मेडिकल एडवाइजरी काउंसिल के दिशा-निर्देश के बाद ही स्कूल खोलनी चाहिए.

कोरोना को आमंत्रित करने वाला है बयान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं. संभावित तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है. इस खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि डॉ गुलेरिया का बयान कोरोना को आमंत्रण देने वाला है. बच्चों का इम्युनिटी पावर की बात नहीं है, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा. इस स्थिति में बच्चे प्रभावित होने लगेंगे.

सरकार ने नहीं लिया है कोई निर्णय

राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रही है. फिलहाल, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने स्कूल खोले जाने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

रांचीः दिल्ली एम्स के निदेशक (Director of Delhi AIIMS) डॉ. रणदीप गुलेरिया के बयान से झारखंड के राजनीतिक पार्टियां सहमत नहीं हैं. बीजेपी ने कहा कि स्कूल खोलना ठीक नहीं है. मेडिकल एडवाइजरी काउंसिल के दिशा-निर्देश के बाद ही स्कूल खोलना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं. बात इम्यूनिटी की नहीं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की है.

यह भी पढ़ेंःएम्स निदेशक डाॅ रणदीप गुलेरिया बोले- भारतीय बच्चों की इम्यूनिटी मजबूत, खुलने चाहिए स्कूल

डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Gulerias) ने कहा है कि भारत के बच्चों की इम्युनिटी (Immunity) मजबूत है. अब स्कूल खोले जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चे के समग्र विकास में स्कूली शिक्षा बहुत मायने रखती है. ऑनलाइन क्लास से ज्यादा बच्चों के स्कूल जाना जरूरी है.

प्रतिक्रिया देते बीजेपी और कांग्रेस के नेता

अभी स्कूल खोलना ठीक नहीं

बीजेपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोलना अभी उचित नहीं है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए ही स्कूल खोलने पर निर्णय नहीं लिया है. मेडिकल एडवाइजरी काउंसिल के दिशा-निर्देश के बाद ही स्कूल खोलनी चाहिए.

कोरोना को आमंत्रित करने वाला है बयान

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं. संभावित तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है. इस खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि डॉ गुलेरिया का बयान कोरोना को आमंत्रण देने वाला है. बच्चों का इम्युनिटी पावर की बात नहीं है, स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे होगा. इस स्थिति में बच्चे प्रभावित होने लगेंगे.

सरकार ने नहीं लिया है कोई निर्णय

राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर रही है. फिलहाल, विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने स्कूल खोले जाने पर कोई निर्णय नहीं लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.