ETV Bharat / state

बिरसा कृषि विवि चलाएगा कोरोना जागरूकता अभियान, एनएसएस के साथ मिलकर बनाई विशेष योजना

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाएगा. इसको लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पदाधिकारियों की कोरोना आपदा में सामाजिक सेवा की संभावनाओं पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापक कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

Birsa Agricultural University will make people aware
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में चलाएगा कोरोना जागरूकता अभियान
author img

By

Published : May 26, 2021, 7:01 AM IST

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पदाधिकारियों की कोरोना आपदा में सामाजिक सेवा की संभावनाओं पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में एनएसएस कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर कोरोना के सही लक्षण, कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन विषय पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इसमें एनएसएस कार्यक्रम से जुड़े छात्रों की ओर से स्लोगन और शॉर्ट वीडियो फिल्म बनाई जाएगी और व्हाट्स एप, फेसबुक और यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना, बिरसा कृषि विवि ने जारी की एडवाइजरी

डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव पर व्यापक अभियान चलाने पर सहमति बनी. विवि के पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, छात्रों और किसानों के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसकी जिम्मेदारी एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ बीके झा को दी गई है.

परिसर के सभी भवनों को किया जाएगा सेनेटाइज

निदेशक अनुसंधान डॉ ए वदूद के सुझाव पर पूरे विवि परिसर में पोस्टर, स्लोगन और होर्डिंग लगाने के साथ विविकर्मियों के बीच एक्टिव सभी सोशल मीडिया माध्यमों के उपयोग पर सहमति बनी. इसके साथ ही विवि परिसर में स्थित कृषि, पशुपालन और वानिकी संकाय और निदेशालय के सभी प्रमुख भवनों को एक सप्ताह के भीतर सेनेटाइज किया जाएगा.

टीका का पहला डोज लेने वाले लें दूसरा डोज

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने कहा कि कोरोना टीका लेने में झिझक खत्म करने को लेकर विवि कर्मियों और किसानों के बीच अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रांची सिविल सर्जन के माध्यम से आयोजित चार दिवसीय चिकित्सा शिविर में विवि के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 450 लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया. टीका का दूसरा डोज लगाने का अभियान 20 जून से 7 जुलाई तक संभावित है. विवि के 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र तक के लोगों के टीकाकरण के लिए रांची सिविल सर्जन से अनुरोध किया है.

टीका लिया है या नहीं, दें जानकारी

बैठक में कहा गया कि तीन दिनों के भीतर विवि कर्मियों और कर्मियों के पारिवारिक सदस्य टीका लिया है या नहीं, इसका पूरा विवरण कार्यालय प्रधान और पदाधिकारियों को मुहैया करा दें. बैठक में एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ बीके झा, डॉ एमएस मल्लिक, प्रो डीके रूसिया, डॉ उत्तम कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जय कुमार, डॉ नीरज कुमार, सिद्धार्थ जयसवाल औप डॉ आरपी मांझी आदि शामिल थे.

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के पदाधिकारियों की कोरोना आपदा में सामाजिक सेवा की संभावनाओं पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में एनएसएस कार्यक्रम के तहत सोशल मीडिया पर कोरोना के सही लक्षण, कोरोना की जांच और वैक्सीनेशन विषय पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इसमें एनएसएस कार्यक्रम से जुड़े छात्रों की ओर से स्लोगन और शॉर्ट वीडियो फिल्म बनाई जाएगी और व्हाट्स एप, फेसबुक और यू-ट्यूब के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना, बिरसा कृषि विवि ने जारी की एडवाइजरी

डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव पर व्यापक अभियान चलाने पर सहमति बनी. विवि के पदाधिकारियों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, छात्रों और किसानों के बीच कोरोना संक्रमण को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर कार्ययोजना बनाई जाएगी. इसकी जिम्मेदारी एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ बीके झा को दी गई है.

परिसर के सभी भवनों को किया जाएगा सेनेटाइज

निदेशक अनुसंधान डॉ ए वदूद के सुझाव पर पूरे विवि परिसर में पोस्टर, स्लोगन और होर्डिंग लगाने के साथ विविकर्मियों के बीच एक्टिव सभी सोशल मीडिया माध्यमों के उपयोग पर सहमति बनी. इसके साथ ही विवि परिसर में स्थित कृषि, पशुपालन और वानिकी संकाय और निदेशालय के सभी प्रमुख भवनों को एक सप्ताह के भीतर सेनेटाइज किया जाएगा.

टीका का पहला डोज लेने वाले लें दूसरा डोज

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने कहा कि कोरोना टीका लेने में झिझक खत्म करने को लेकर विवि कर्मियों और किसानों के बीच अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि रांची सिविल सर्जन के माध्यम से आयोजित चार दिवसीय चिकित्सा शिविर में विवि के 45 वर्ष से अधिक उम्र के 450 लोगों ने कोविशील्ड का पहला डोज लिया. टीका का दूसरा डोज लगाने का अभियान 20 जून से 7 जुलाई तक संभावित है. विवि के 18 वर्ष से 45 वर्ष उम्र तक के लोगों के टीकाकरण के लिए रांची सिविल सर्जन से अनुरोध किया है.

टीका लिया है या नहीं, दें जानकारी

बैठक में कहा गया कि तीन दिनों के भीतर विवि कर्मियों और कर्मियों के पारिवारिक सदस्य टीका लिया है या नहीं, इसका पूरा विवरण कार्यालय प्रधान और पदाधिकारियों को मुहैया करा दें. बैठक में एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ बीके झा, डॉ एमएस मल्लिक, प्रो डीके रूसिया, डॉ उत्तम कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ जय कुमार, डॉ नीरज कुमार, सिद्धार्थ जयसवाल औप डॉ आरपी मांझी आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.