ETV Bharat / state

दूसरी बार भी उड़ान नहीं भर सका एयर एशिया का विमान, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का फैसला

bird hits Air Asia flight at birsa munda airport in Ranchi during takeoff
एयर एशिया का विमान
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:16 PM IST

17:52 August 08

यात्रियों ने किया हंगामा

देखें पूरी खबर

आज सुबह 11:45 पर बर्डहिट और फिर शाम के वक्त दोबारा उड़ान भरने से पहले इंजन से निकली चिंगारी के कारण एयर एशिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. अब कोलकाता से एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट आ रही है जो शाम 7:00 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई जाएगी. आज 11:45 पर जब एयर एशिया की फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी तब बर्ड हिट हुआ था इसके बाद फ्लाइट को रोक दिया गया था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि इंजीनियर की एक टीम ने एयर एशिया के फ्लाइट की पूरी जांच की और फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद दोबारा टेक ऑफ के लिए रनवे पर ले जाया गया.

एहतियात के तौर पर उस वक्त फ्लाइट के पास ही फायर ब्रिगेड की टीम भी रखी गई थी, लेकिन जब पायलट ने फ्लाइट को रन कराने से पहले इंजन में थ्रोटल किया तो एक चिंगारी निकली. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर उसी वक्त पायलट ने इंजन को बंद कर दिया और फ्लाइट को टो करके पार्किंग एरिया में ले जाया गया. इस विमान से 176 पैसेंजर मुंबई जाने वाले थे. चुकी काफी विलंब हो गया इसलिए कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा लिए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उहापोह की स्थिति बनी रही. जो यात्री बाहर निकलना चाह रहे थे उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने रोका. काफी हो हंगामा के बाद एयरपोर्ट के डायरेक्टर खुद मीडिया के सामने आए और पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले जो भी यात्री कोलकाता से आ रही दूसरी फ्लाइट से जाने को तैयार हैं उनके लिए स्नेक्स और डिनर की व्यवस्था एयर एशिया की तरफ से की गई है. इसमें सबसे अहम बात है कि आज एयर एशिया के पायलट के सुझबूझ  की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

17:32 August 08

दूसरी बार भी नहीं भर सका उड़ान

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

एयर एशिया के विमान में तकनीकी खराबियों को दूर करने के बाद जब विमान के फिर से टेकऑफ करने की कोशिश की गई तो फिर विमान से चिंगारी निकली और विमान उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद प्रबंधन ने यात्रियों को दूसरे विभान से भेजने का फैसला लिया. विमान के उड़ान में देरी और कैंसल होने से यात्रियों में नाराजगी दिखी, कई यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करते भी दिखे.

13:07 August 08

विमान से टकराई चिड़िया

ब्यूरो चीफ राजेश सिंह

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. आज 11:45 पर मुंबई के लिए टेक ऑफ करते वक्त विमान से बर्ड हिट हुआ था. भनक लगते ही पायलट ने ब्रेक लगा दी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि फिलहाल इंजन की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. इस विमान में 176 यात्री सवार हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में एयर एशिया की यह विमान मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.बता दें कि एयर एशिया का विमान रांची से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था.  इसी दौरान बर्ड हीटिंग की आशंका के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. फिलहाल विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है और तकनीकी समस्या की जांच की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद ही विमान को उड़ाने की अनुमति दी जायेगी.


इस विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे विमान के सभी यात्रियों को वेटिंग रूम में रखा गया है. 

17:52 August 08

यात्रियों ने किया हंगामा

देखें पूरी खबर

आज सुबह 11:45 पर बर्डहिट और फिर शाम के वक्त दोबारा उड़ान भरने से पहले इंजन से निकली चिंगारी के कारण एयर एशिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. अब कोलकाता से एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट आ रही है जो शाम 7:00 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई जाएगी. आज 11:45 पर जब एयर एशिया की फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी तब बर्ड हिट हुआ था इसके बाद फ्लाइट को रोक दिया गया था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि इंजीनियर की एक टीम ने एयर एशिया के फ्लाइट की पूरी जांच की और फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद दोबारा टेक ऑफ के लिए रनवे पर ले जाया गया.

एहतियात के तौर पर उस वक्त फ्लाइट के पास ही फायर ब्रिगेड की टीम भी रखी गई थी, लेकिन जब पायलट ने फ्लाइट को रन कराने से पहले इंजन में थ्रोटल किया तो एक चिंगारी निकली. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर उसी वक्त पायलट ने इंजन को बंद कर दिया और फ्लाइट को टो करके पार्किंग एरिया में ले जाया गया. इस विमान से 176 पैसेंजर मुंबई जाने वाले थे. चुकी काफी विलंब हो गया इसलिए कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा लिए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उहापोह की स्थिति बनी रही. जो यात्री बाहर निकलना चाह रहे थे उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने रोका. काफी हो हंगामा के बाद एयरपोर्ट के डायरेक्टर खुद मीडिया के सामने आए और पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले जो भी यात्री कोलकाता से आ रही दूसरी फ्लाइट से जाने को तैयार हैं उनके लिए स्नेक्स और डिनर की व्यवस्था एयर एशिया की तरफ से की गई है. इसमें सबसे अहम बात है कि आज एयर एशिया के पायलट के सुझबूझ  की वजह से बड़ा हादसा टल गया.

17:32 August 08

दूसरी बार भी नहीं भर सका उड़ान

जानकारी देते संवाददाता हितेश चौधरी

एयर एशिया के विमान में तकनीकी खराबियों को दूर करने के बाद जब विमान के फिर से टेकऑफ करने की कोशिश की गई तो फिर विमान से चिंगारी निकली और विमान उड़ान नहीं भर सका. जिसके बाद प्रबंधन ने यात्रियों को दूसरे विभान से भेजने का फैसला लिया. विमान के उड़ान में देरी और कैंसल होने से यात्रियों में नाराजगी दिखी, कई यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करते भी दिखे.

13:07 August 08

विमान से टकराई चिड़िया

ब्यूरो चीफ राजेश सिंह

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एयर एशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा. आज 11:45 पर मुंबई के लिए टेक ऑफ करते वक्त विमान से बर्ड हिट हुआ था. भनक लगते ही पायलट ने ब्रेक लगा दी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक विनोद शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि फिलहाल इंजन की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य घटना है. इस विमान में 176 यात्री सवार हैं. उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में एयर एशिया की यह विमान मुंबई के लिए उड़ान भरेगी.बता दें कि एयर एशिया का विमान रांची से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था.  इसी दौरान बर्ड हीटिंग की आशंका के बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया. फिलहाल विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया है और तकनीकी समस्या की जांच की जा रही है. पूरी जांच होने के बाद ही विमान को उड़ाने की अनुमति दी जायेगी.


इस विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे विमान के सभी यात्रियों को वेटिंग रूम में रखा गया है. 

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.