आज सुबह 11:45 पर बर्डहिट और फिर शाम के वक्त दोबारा उड़ान भरने से पहले इंजन से निकली चिंगारी के कारण एयर एशिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. अब कोलकाता से एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट आ रही है जो शाम 7:00 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई जाएगी. आज 11:45 पर जब एयर एशिया की फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी तब बर्ड हिट हुआ था इसके बाद फ्लाइट को रोक दिया गया था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि इंजीनियर की एक टीम ने एयर एशिया के फ्लाइट की पूरी जांच की और फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद दोबारा टेक ऑफ के लिए रनवे पर ले जाया गया.
एहतियात के तौर पर उस वक्त फ्लाइट के पास ही फायर ब्रिगेड की टीम भी रखी गई थी, लेकिन जब पायलट ने फ्लाइट को रन कराने से पहले इंजन में थ्रोटल किया तो एक चिंगारी निकली. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर उसी वक्त पायलट ने इंजन को बंद कर दिया और फ्लाइट को टो करके पार्किंग एरिया में ले जाया गया. इस विमान से 176 पैसेंजर मुंबई जाने वाले थे. चुकी काफी विलंब हो गया इसलिए कई यात्रियों ने अपने टिकट कैंसिल करा लिए. इस दौरान एयरपोर्ट पर उहापोह की स्थिति बनी रही. जो यात्री बाहर निकलना चाह रहे थे उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने रोका. काफी हो हंगामा के बाद एयरपोर्ट के डायरेक्टर खुद मीडिया के सामने आए और पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि मुंबई जाने वाले जो भी यात्री कोलकाता से आ रही दूसरी फ्लाइट से जाने को तैयार हैं उनके लिए स्नेक्स और डिनर की व्यवस्था एयर एशिया की तरफ से की गई है. इसमें सबसे अहम बात है कि आज एयर एशिया के पायलट के सुझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया.