रांची: जिले के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट(Birsa Munda Airport) पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब रांची से मुंबई जाने वाली इंडिगो (Indigo) की विमान संख्या 6E 341 से एक चील टकरा गया और विमान को इमरजेंसी लैंडिंग(Emergency Landing) करनी पड़ी. शाम को रांची से मुंबई जाने वाली इंडिगो के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी उससे चील टकरा गया. जिससे विमान में तकनीकी खराबी आ गई. लेकिन पायलट की सूझबूझ की वजह से रांची एयरपोर्ट पर ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी कमी, आधे से भी कम विमानों का हो रहा है संचालन
विमान में सफर कर रहे थे करीब 160 यात्री
जानकारी के अनुसार, विमान में करीब 160 यात्री सफर कर रहे थे. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद तुरंत ही इंजीनियर को जांच के लिए बुलाया गया. वहीं, सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के साथ दूसरे विमान से मुंबई भेजा गया. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बर्ड हिट(Bird Hit) के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं. जिसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन आये दिन सख्ती बरतने की बात कहता है लेकिन इस घटना के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि एयरपोर्ट पर बर्ड हिट(Bird Hit) एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जो कभी भी एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है. वहीं, मंगलवार की देर शाम हुई बर्ड हिट(Bird Hit)घटना को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.