रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची पहुंच चुके हैं. रांची पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में नीतीश रांची पहुंचे हैं. यहां वे सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान बीजेपी के खिलाफ बाकी दलों को एकजुट करने पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात
झारखंड में चल रही यूपीए की सरकार: सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में यूपीए की सरकार चल रही है. इस गठबंधन में कांग्रेस और राजद शामिल है. इसलिए राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि जिस तरह से जदयू और उसके कार्यकर्ता बार बार नीतीश कुमार को विपक्ष का फेस साबित कर रहे हैं उसे हेमंत मानेंगे या नहीं इस पर बात साफ नहीं है.
एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर: सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोपहर बाद रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. वहीं, यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. एयरपोर्ट से नीतीश कुमार सीधे हेमंत सोरेन से मिलने सीएम आवास जाएंगे. दोनों के बीच बातचीत के बाद नीतीश कुमार आज ही पटना लौट जाएंगे.
बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर रहे सीएम नीतीश कुमार: नीतीश कुमार हेमंत सोरेन से मुलाकात से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के अलावा वामपंथी दल के नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार का 11 मई को एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मिलने का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि इस दौरान वे शिवसेना के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.