ETV Bharat / state

Nitish Kumar Visit: झारखंड दौरे पर आज पहुंचेंगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीएम हेमंत सोरेन से विपक्षी एकता पर करेंगे बातचीत - ranchi news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज झारखंड आ रहे हैं. विपक्षी एकता की कवायद में जुटे नीतीश कुमार सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे.

Nitish Kumar Visit
Nitish Kumar Visit
author img

By

Published : May 10, 2023, 7:42 AM IST

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर रहेंगे. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह भी आ रहे हैं. नीतीश कुमार दोपहर बाद चार बजे रांची पहुंचेंगे. रांची में वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. यह माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें: 10 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे रांची, 2024 के विपक्षी एक जुटता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि विपक्ष को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार लगातार देश के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने इसी उद्देश्य से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकर्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उन्होंने मुलाकात की है. जिसमें 2024 में विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए चर्चा कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी लखनऊ आवास पर जाकर के नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. नीतीश कुमार 2024 के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में 9 मई को नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिले. हालांकि उनकी इस मुलाकात को राजनीति से इतर बताया जा रहा है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 को लेकर भी बातचीत जरूर हुई है.

जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर बाद रांची पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात होगी. आपको बता दें कि झारखंड में राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने और दलों के बीच मतभेद खत्म करने को लेकर जदयू के कई नेता झारखंड दौरे पर रह चुके हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर जदयू के 2 बड़े नेता झारखंड दौरा कर चुके हैं, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और झारखंड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी शामिल हैं.

रांची: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर रहेंगे. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह भी आ रहे हैं. नीतीश कुमार दोपहर बाद चार बजे रांची पहुंचेंगे. रांची में वो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. यह माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत होगी.

ये भी पढ़ें: 10 मई को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे रांची, 2024 के विपक्षी एक जुटता को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

गौरतलब है कि विपक्ष को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक मंच पर लाने की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार लगातार देश के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने इसी उद्देश्य से कांग्रेस अध्यक्ष मलिकर्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी उन्होंने मुलाकात की है. जिसमें 2024 में विपक्ष को भाजपा के खिलाफ एकजुट करने के लिए चर्चा कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी लखनऊ आवास पर जाकर के नीतीश कुमार ने मुलाकात की थी. नीतीश कुमार 2024 के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में 9 मई को नीतीश कुमार, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिले. हालांकि उनकी इस मुलाकात को राजनीति से इतर बताया जा रहा है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 को लेकर भी बातचीत जरूर हुई है.

जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दोपहर बाद रांची पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात होगी. आपको बता दें कि झारखंड में राजनीतिक सक्रियता को बढ़ाने और दलों के बीच मतभेद खत्म करने को लेकर जदयू के कई नेता झारखंड दौरे पर रह चुके हैं. पिछले 15 दिनों के भीतर जदयू के 2 बड़े नेता झारखंड दौरा कर चुके हैं, जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और झारखंड के प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.