रांची: राजधानी रांची में 17 और 18 अगस्त को झारखंड और बिहार के पूर्व क्रिकेटरों का जमावड़ा देखने को मिलेगा. पूर्व क्रिकेटरों ने अपने बिगड़ते हालात के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है. उनका कहना है कि पूर्व क्रिकेटरों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. इस आयोजन में लगभग 300 खिलाड़ियों से संपर्क किया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी भी हैं.
राजधानी रांची में पूर्व क्रिकेटरों का ब्रांड गेट टूगेदर का आयोजन किया गया है, इसके आयोजन के जरिए से पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराएंगे, साथ ही अनुभवों को भी साझा करेंगे. राजधानी रांची में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी गई. प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया कि यह आयोजन पूर्व क्रिकेटरों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें:- बोकारो में जेवीएम ने निकाला ब्लैक परेड, केद्रीय इस्पात मंत्री के आगमन का किया विरोध
पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि सभी क्रिकेटरों ने राज्य के लिए कई टूर्नामेंट खेले हैं लेकिन उनका कोई सुध लेने वाला नहीं है. पूर्व रणजी खिलाड़ी नील कमल ने बताया कि दोनों राज्यों के क्रिकेटरों ने राज्य का नाम रोशन किया है, लेकिन फिलहाल उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है.