रांची: ईडी की कार्रवाई से झारखंड में खलबली मची हुई है. कई नौकरशाह, व्यवसायी, जमीन माफिया और पावर ब्रोकर सलाखों के पीछे हैं. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का पांच समन भी चर्चा में बना हुआ है. इस बीच रांची जेल में ईडी की छापेमारी के बाद जेल अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू को पूछताछ के लिए तलब किया है. इन सबके बीच प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया X पर एक ऐसा पोस्ट डाला है, जिससे पूरा मामला गरमा गया है.
इसे भी पढ़ें- ईडी अफसरों के खिलाफ साजिश रचने का मामलाः रांची जेल के बड़ा बाबू से पूछताछ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया है कि सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आलाधिकारी रांची के सिटी एसपी पर दबाव डाल रहे हैं कि किसी भी तरह से कुछ दर्ज मामलों में ईडी के चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाए.
-
अति विश्वसनीय जानकारी के अनुसार झारखंड सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारियों द्वारा राँची सिटी SP पर काफ़ी दबाव बनाया जा रहा है…दबाव बनाया जा रहा है कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ED के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाये……
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अति विश्वसनीय जानकारी के अनुसार झारखंड सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारियों द्वारा राँची सिटी SP पर काफ़ी दबाव बनाया जा रहा है…दबाव बनाया जा रहा है कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ED के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाये……
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023अति विश्वसनीय जानकारी के अनुसार झारखंड सीएमओ के इशारे पर पुलिस के कुछ आला अधिकारियों द्वारा राँची सिटी SP पर काफ़ी दबाव बनाया जा रहा है…दबाव बनाया जा रहा है कि किसी भी तरह कुछ दर्ज मामलों में ED के कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आदिवासी उत्पीड़न मामलों में अभियुक्त बनाया जाये……
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023
बाबूलाल मरांडी के मुताबिक पुलिस के आलाधिकारी इस बात को लेकर भी दबाव बना रहे हैं कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाए कि ED के अधिकारियों ने आदिवासी का उत्पीड़न किया है. इन बातों का जिक्र करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आगाह करते हुए लिखा है "हेमंत सोरेन जी… पता नहीं ये सब बर्बादी का रास्ता वाला खुलाफाती आईडिया आपको कौन सब देता है. गुजरे तीन सालों में आदिवासी उत्पीड़न का जितना दुरूपयोग आप करा चुके हैं, वही आपकी बर्बादी के लिये काफ़ी है. आगे और मुसीबत लेने का काम काहे कर रहे हैं ?
-
हेमंत सोरेन अपने नाकामियों के लिए ब्यूरोक्रेट्स को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं l अरे, हेमंत जी कभी अपने गिरेबां में भी झांकिये!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले चार सालों से हेमंत ने झारखंड के ब्यूरोक्रेसी को पंगु बना दिया है l अधिकारियों से खनन घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला और फ़र्जी केस मुकदमे दर्ज करवा…
">हेमंत सोरेन अपने नाकामियों के लिए ब्यूरोक्रेट्स को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं l अरे, हेमंत जी कभी अपने गिरेबां में भी झांकिये!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023
पिछले चार सालों से हेमंत ने झारखंड के ब्यूरोक्रेसी को पंगु बना दिया है l अधिकारियों से खनन घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला और फ़र्जी केस मुकदमे दर्ज करवा…हेमंत सोरेन अपने नाकामियों के लिए ब्यूरोक्रेट्स को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं l अरे, हेमंत जी कभी अपने गिरेबां में भी झांकिये!
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 7, 2023
पिछले चार सालों से हेमंत ने झारखंड के ब्यूरोक्रेसी को पंगु बना दिया है l अधिकारियों से खनन घोटाला, जमीन घोटाला, शराब घोटाला और फ़र्जी केस मुकदमे दर्ज करवा…
इसके बाद भी बाबूलाल मरांडी ने कई बातें सोशल मीडिया X पर लिखी हैं. इस बाबत रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता से पक्ष लेने के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह मीटिंग में हैं बाद में बात करेंगे.
वहीं झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पता नहीं बाबूलाल मरांडी को कहां से ऐसी सूचना मिलती है. उनके पास ऐसी सूचना का स्त्रोत क्या है. सिर्फ भ्रामक बातें कर रहे हैं. ऐसी गलत बयानबाजी के लिए झारखंड की जनता से माफी मांगे. ईडी ने तो अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है. ऐसी बेबुनियाद और हल्की बातों से बचना चाहिए.