पटनाः भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार और सिंगर समर सिंह लेटेस्ट रोमांटिक वीडियो सॉन्ग 'एगो दिल बना दs गोदनवा से' (Ego Dil Banada Godanwa Se) रिलीज हो चुका है, रिलीज होते ही ये गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें उनकी को एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी हैं, जिनकी अदाएं लोगों के दिलों में हलचल पैदा कर देती है. ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Maha Shiv Shakti Yagya in Jamtara: भजन संध्या में भोजपुरी सिंगर गोलू यादव और अनुपमा यादव ने बांधा समां
यूट्यूब पर 30वें नंबर पर कर रहा ट्रेंडः गाने में एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी शादीशुदा महिला के गेटअप में नजर आ रहीं हैं. स्लिम-फिट शिल्पी शादीशुदा लिबास में बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उनका डांस, एक्सप्रेशंस और अदाएं सब कुछ कमाल का है. वहीं, समर सिंह को उनके देसी लुक में देखा जा सकता है, जिसमें अक्सर फैंस उन्हें पसंद करते आए हैं. यही वजह है कि गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. इसे एक ही दिन में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं साथ ही ये यूट्यूब पर 30वें नंबर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शिल्पी की आवाज के दीवाने हुए लोगः इस वीडियो सॉन्ग ‘एगो दिल बना दs गोदनवा से' में समर सिंह के अलावा शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. जिनकी आवाज के लोग काफी दिवाने हैं. भोजपुरी को पसंद करने वाला कोई ही ऐसा शख्स हो जो शिल्पी की आवाज को लाइक ना करता हो. वहीं, वीडियो को टिकटॉक से एक्ट्रेस बनीं शिल्पी राघवानी पर फिल्माया गया है. इसके राइटर आलोक यादव हैं. म्यूजिक एडिआर आनंद ने दिया है. वीडियो डायरेक्शन आशीष सत्यार्थी ने किया है.
समर को प्यार से देसी स्टार कहते हैं फैंसः आपको बता दें कि एक्टर और सिंगर समर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें इंडस्ट्री में पहचान 'थ्रेसर' वीडियो सॉन्ग से मिली थी. इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था. उनकी आवाज और अंदाज दोनों में देसीपन की झलक नजर आती है, इसलिए फैंस उन्हें प्यार से देसी स्टार भी कहते हैं. समर सिंह जल्द ही फिल्म 'परिवर्तन' में नजर आने वाले हैं. जिसमें आम्रपाली दुबे के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं.