पटना: भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता अवधेश मिश्रा (Actor Awadhesh Mishra) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुगनू’ से सिंगर मधुकर आनंद की आवाज में बेहद ही सुरीला लोरी सांग 'सोनवा के रथ ले के' रिलीज किया गया है. जिसे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी वेब सीरीज 'पकडुआ बियाह' का ट्रेलर लॉन्च, गायकी के बाद अंकुश राजा अभिनय में दिखाएंगे जलवा
सुरीला लोरी सॉन्ग रिलीज: रिलीज होने के साथ ही 24 घंटे के अंदर काफी लोगों ने इसे देखा है. गाने के लिरिक्स जगदीश मौर्य ने लिखे हैं. इस गाने में अवधेश मिश्रा अपनी रानी बिटिया को सुलाने के लिए यह मधुर गीत गा रहे हैं. जिसमे उनका साथ फिल्म से जुड़े सभी कलाकार दे रहे हैं. गाने में अवधेश मिश्रा बेहद ही भावुक तरीके से गा रहे हैं, जो देखकर ऐसा लगता है कि वे इसे रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में ऐसा कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हाल ही में फिल्म को किया गया रिलीज: फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद हाल ही में इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. जिसे अब तक 15 लाख लोगों ने देख लिया है. फिल्म की कहानी मन को झकझोरने वाली है, फिल्म की कहानी शुरू होती है, एक छोटी बच्ची जुगनू के किडनैपिंग से. इसके बाद कहानी में कई शेड्स और इमोशन उभर कर सामने आते हैं.
जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी: इसको लेकर रत्नाकर कुमार कहते हैं कि मासूम जिंदगियों की खामोश सिसकियों की कहानी है 'जुगनू', जिसकी कराह सामाजिक कुरीतियों के कान हमेशा अनसुना कर देता है. फिर उस मासूम हृदय की वेदना मानवीय संवेदनाओं को भेदती चली जाती है. यह आम मसाला फिल्मों से अलग थी जिसने समाज के उन मुद्दों की बात की है जिन पर अक्सर हम बात नहीं करते हैं.
फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म को रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अवधेश मिश्रा ने खुद ही इस फ़िल्म की कहानी लिखी है और इसका निर्देशन किया है.