ETV Bharat / state

वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में भावना जाट ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक के लिए हुई क्वालीफाई

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 1:03 PM IST

रांची में आयोजित वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस प्रतियोगिता में वह पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते हुए टिकट हासिल किया है.

वॉक रेसिंग प्रतियोगिता
Walk racing competition

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 20 किलोमीटर वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस पैदल चाल खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. ईटीवी भारत की टीम ने इस उम्दा खिलाड़ी के साथ खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भावना ने 1 घंटे 29.54 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. बताते चलें कि भावना 2018 में बेबी सौम्या के 1 घंटे 31.29 मिनट के रिकॉर्ड को लगभग 2 मिनट के अंतर से ध्वस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें-चाईबासाः पुलिस पिकेट और जवानों को नुकसान पहुंचाने वाला भाकपा माओवादी का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा

ओलंपिक का टिकट हासिल

भावना के ओलंपिक क्वालीफाई करते ही मोराबादी मैदान में मौजूद खेल प्रशंसकों और आयोजकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस प्रतियोगिता में वह पहली महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते हुए ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. भावना के साथ ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि घर में माता-पिता के आलावा बड़े भाई का भी उन्हें काफी सपोर्ट मिला है तब जाकर राजस्थान के गलियों से निकलकर वह इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई है.

ये भी पढ़ें-लालू की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, SC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

मेडल लेकर लौटेगी भारत

भावना ओपन नेशनल चैंपियनशिप में पहले भी मेडल जीत चुकी है. अब जापान के ओलंपिक में वह जलवा दिखाएगी. इस खिलाड़ी से राजस्थान के अलावा पूरे भारतवर्ष के खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे देश का समर्थन मिल रहा है और आने वाले समय में वह मेडल लेकर ही भारत लौटेगी.

रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित 20 किलोमीटर वॉक रेसिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस पैदल चाल खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. ईटीवी भारत की टीम ने इस उम्दा खिलाड़ी के साथ खास बातचीत की.

देखें पूरी खबर

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई

रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की भावना जाट ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भावना ने 1 घंटे 29.54 मिनट के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. बताते चलें कि भावना 2018 में बेबी सौम्या के 1 घंटे 31.29 मिनट के रिकॉर्ड को लगभग 2 मिनट के अंतर से ध्वस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें-चाईबासाः पुलिस पिकेट और जवानों को नुकसान पहुंचाने वाला भाकपा माओवादी का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा

ओलंपिक का टिकट हासिल

भावना के ओलंपिक क्वालीफाई करते ही मोराबादी मैदान में मौजूद खेल प्रशंसकों और आयोजकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस प्रतियोगिता में वह पहली महिला खिलाड़ी है, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करते हुए ओलंपिक का टिकट हासिल किया है. भावना के साथ ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि घर में माता-पिता के आलावा बड़े भाई का भी उन्हें काफी सपोर्ट मिला है तब जाकर राजस्थान के गलियों से निकलकर वह इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर पाई है.

ये भी पढ़ें-लालू की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, SC ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

मेडल लेकर लौटेगी भारत

भावना ओपन नेशनल चैंपियनशिप में पहले भी मेडल जीत चुकी है. अब जापान के ओलंपिक में वह जलवा दिखाएगी. इस खिलाड़ी से राजस्थान के अलावा पूरे भारतवर्ष के खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे देश का समर्थन मिल रहा है और आने वाले समय में वह मेडल लेकर ही भारत लौटेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.