ETV Bharat / state

Jharkhand News: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी का तीन दिवसीय दौरा, हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ आंदोलन की तैयारियों का लेंगे जायजा - लक्ष्मीकांत बाजपेयी का तीन दिवसीय दौरा

11 अप्रैल की बीजेपी का झारखंड मंत्रालय घेराव का कार्यक्रम है. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ पार्टी यह आंदोलन कर रही है. इसमें छोटे से लेकर बड़े स्तर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी इसमें शिरकत करेंगे.

Jharkhand News
EtvJharkhand News
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:22 AM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ शुरू हो रहे आंदोलन के लिए बीजेपी ने सारी ताकत झोंक दी है. पार्टी के इस अभियान सफल बनाने में हर तबके के नेता जुटे हुए हैं. दिल्ली से लेकर रांची तक पार्टी नेताओं की बैठक हुई है. इस अभियान में कोई कसर ना रह जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज रांची आ रहे हैं. वो तीन दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. पार्टी का आंदोलन 11 अप्रैल को है, जिसके तहत झारखंड मंत्रालय का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः झारखंड मंत्रालय घेराव करने की तैयारी में जुटी बीजेपी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार से करेंगे कैंप

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने पर वो डायरेक्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. वहां आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. 3 दिनों के इस दौरे में वो पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम और राज्य की मौजूदा राजनीतिक हालत पर भी चर्चा करेंगे.

आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी: बीजेपी 11 अप्रैल के झारखंड मंत्रालय घेराव को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है. पार्टी के तमाम नेता पिछले कई दिनों से इस आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. पार्टी की विभिन्न इकाइयों के द्वारा हर स्तर पर बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

रांची में बीजेपी द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारों से लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. सभी चौक-चौराहों पर पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए होर्डिंग्स लग रहे हैं. 11 अप्रैल के इस आंदोलन में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे पार्टी के सभी विधायक, सांसद और विभिन्न संगठन, मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे.

बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है: बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इसी उद्देश्य से बीजेपी 11 अप्रैल को आंदोलन कर रही है. यह कहना है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का. उन्होंने कहा कि बाजेपी लोगों को मूलभूत समस्याओं और उस पर केंद्र सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता भी बीजेपी का सच जान चुकी है. वह बहकावे में नहीं आएगी.

रांची: भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है. हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारे के साथ शुरू हो रहे आंदोलन के लिए बीजेपी ने सारी ताकत झोंक दी है. पार्टी के इस अभियान सफल बनाने में हर तबके के नेता जुटे हुए हैं. दिल्ली से लेकर रांची तक पार्टी नेताओं की बैठक हुई है. इस अभियान में कोई कसर ना रह जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज रांची आ रहे हैं. वो तीन दिनों के दौरे पर आ रहे हैं. पार्टी का आंदोलन 11 अप्रैल को है, जिसके तहत झारखंड मंत्रालय का घेराव किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः झारखंड मंत्रालय घेराव करने की तैयारी में जुटी बीजेपी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार से करेंगे कैंप

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने पर वो डायरेक्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. वहां आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग भी करेंगे. 3 दिनों के इस दौरे में वो पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम और राज्य की मौजूदा राजनीतिक हालत पर भी चर्चा करेंगे.

आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी: बीजेपी 11 अप्रैल के झारखंड मंत्रालय घेराव को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है. पार्टी के तमाम नेता पिछले कई दिनों से इस आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. पार्टी की विभिन्न इकाइयों के द्वारा हर स्तर पर बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

रांची में बीजेपी द्वारा हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ के नारों से लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. सभी चौक-चौराहों पर पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए होर्डिंग्स लग रहे हैं. 11 अप्रैल के इस आंदोलन में झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के अलावे पार्टी के सभी विधायक, सांसद और विभिन्न संगठन, मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे.

बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है: बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है. इसी उद्देश्य से बीजेपी 11 अप्रैल को आंदोलन कर रही है. यह कहना है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का. उन्होंने कहा कि बाजेपी लोगों को मूलभूत समस्याओं और उस पर केंद्र सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह आंदोलन कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता भी बीजेपी का सच जान चुकी है. वह बहकावे में नहीं आएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.