बेड़ो, रांची: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा बेड़ो के तत्वाधान में रविवार को केशा मोड़ स्थित काॅल्ड स्टोर भवन में वर्चुअल रैली का आयोजन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रामकुमार पाहन ने की. इस मौके पर पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने चुनाव 2019 के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार के 1 साल पूरा होने पर सभी कार्यक्रताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के आने के साथ ही देश विकास के रास्ते में चल पड़ा है. चाहे कश्मीर की धारा 370 का मामला हो, धारा 35ए हो या मुस्लिम महिलाओं के तीन तलाक का मुद्दा हो, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो भी कहा उन सभी को एक सिरे से पूरा किया है.
ये भी पढ़ें: धनबाद में साइबर अपराधियों ने बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, गंगोत्री कुजूर ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर जिसे विपक्ष हमेशा चुनावी मुद्दा कहता था, उसका निर्माण शुरू कर दिया गया है. कोरोना महामारी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदर्शिता से अन्य देशों की अपेक्षा सबको काफी सुरक्षित रखा है.