ETV Bharat / state

मेनका गांधी की पहल, दो भालुओं को बेड़ियों से मिली मुक्ति, बोकारो से लाए गए रांची चिड़ियाघर - सांसद मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी की पहल पर बोकारो से दो भालुओं को रविवार को रेस्क्यू किया गया. दोनों को रांची चिड़ियाघर में क्वारंटाइन किया गया है.

bears-from-bokaro-rescued-on-initiative-of-mp-maneka-gandhi-both-were-brought-to-ranchi-zoo
बोकारो में भालू रेस्क्यू
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:37 PM IST

Updated : May 1, 2022, 9:58 PM IST

रांचीः सांसद मेनका गांधी की पहल पर बेड़ियों में जकड़े दो भालुओं को नई जिंदगी मिली है. दोनों को बोकारो के नावाडीह के पारसबनी गांव में जंजीर के सहारे पेड़ से बांधकर रखा गया था. रांची के बिरसा जैविक उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि दोनों भालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों को अलग-अलग केज में क्वारंटाइन कर दिया गया है. सोमवार सुबह हेल्थ चेकअप के बाद पता चलेगा कि इनकी आयु कितनी है. उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षित हैं. रांची लाते वक्त रास्ते में दोनों को केला, तरबूज और शहद दिया गया.

ये भी पढ़ें-रांची में कुएं में गिरा जंगली भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

दरअसल, मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल की टीम को जानकारी मिली थी कि कोई मदारी दो भालुओं को लेकर घूम रहा है. इसकी जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन शनिवार शाम जैसे ही पीपुल फॉर एनिमल की टीम पारसबनी गांव पहुंची, उससे पहले ही मदारी भाग चुका था. बोकारो में वन विभाग की ट्रेंड रेस्क्यू टीम नहीं होने की वजह से दोनों भालू रात भर पेड़ से बंधे रहे. बोकारो में केज भी उपलब्ध नहीं था. वन विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों तक जब बात पहुंची, तब रविवार को रांची चिड़ियाघर से एक टीम रेस्क्यू करने के लिए रवाना की गई.

देखें पूरी खबर

वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के शेड्यूल 1 के तहत स्लॉथ बियर को विलुप्तप्राय जानवर की श्रेणी में रखा गया है. इनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. आपको बता दें झारखंड के सिमडेगा और खूंटी जैसे इलाकों में अक्सर स्लॉथ बियर गांव में भी चले आते हैं. इनका स्वभाव बेहद आक्रामक होता है. कई बार ग्रामीण इनके गुस्से की भेंट चढ़ जाते हैं. कुछ दशक पहले तक मदारी समाज के लोग इन भालुओं के करतब दिखाकर पैसे कमाते थे. लेकिन जागरुकता आने के बाद अब इस तरह का चलन करीब-करीब बंद हो गया है.

रांचीः सांसद मेनका गांधी की पहल पर बेड़ियों में जकड़े दो भालुओं को नई जिंदगी मिली है. दोनों को बोकारो के नावाडीह के पारसबनी गांव में जंजीर के सहारे पेड़ से बांधकर रखा गया था. रांची के बिरसा जैविक उद्यान के चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि दोनों भालुओं को रेस्क्यू कर लिया गया है. दोनों को अलग-अलग केज में क्वारंटाइन कर दिया गया है. सोमवार सुबह हेल्थ चेकअप के बाद पता चलेगा कि इनकी आयु कितनी है. उन्होंने कहा कि दोनों सुरक्षित हैं. रांची लाते वक्त रास्ते में दोनों को केला, तरबूज और शहद दिया गया.

ये भी पढ़ें-रांची में कुएं में गिरा जंगली भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

दरअसल, मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल की टीम को जानकारी मिली थी कि कोई मदारी दो भालुओं को लेकर घूम रहा है. इसकी जानकारी वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई. लेकिन शनिवार शाम जैसे ही पीपुल फॉर एनिमल की टीम पारसबनी गांव पहुंची, उससे पहले ही मदारी भाग चुका था. बोकारो में वन विभाग की ट्रेंड रेस्क्यू टीम नहीं होने की वजह से दोनों भालू रात भर पेड़ से बंधे रहे. बोकारो में केज भी उपलब्ध नहीं था. वन विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों तक जब बात पहुंची, तब रविवार को रांची चिड़ियाघर से एक टीम रेस्क्यू करने के लिए रवाना की गई.

देखें पूरी खबर

वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के शेड्यूल 1 के तहत स्लॉथ बियर को विलुप्तप्राय जानवर की श्रेणी में रखा गया है. इनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है. आपको बता दें झारखंड के सिमडेगा और खूंटी जैसे इलाकों में अक्सर स्लॉथ बियर गांव में भी चले आते हैं. इनका स्वभाव बेहद आक्रामक होता है. कई बार ग्रामीण इनके गुस्से की भेंट चढ़ जाते हैं. कुछ दशक पहले तक मदारी समाज के लोग इन भालुओं के करतब दिखाकर पैसे कमाते थे. लेकिन जागरुकता आने के बाद अब इस तरह का चलन करीब-करीब बंद हो गया है.

Last Updated : May 1, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.