रांची: बीएयू के डायरेक्टर एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ. आरएस कुरील ने वेबिनार के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक में राज्य के 16 जिलों में संचालित केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने भाग लिया. मौके पर सभी 16 केवीके की वर्ष 2019-20 के कृषि प्रसार कार्य योजना प्रगति की समीक्षा की गई और वर्ष 2020-21 की कृषि प्रसार कार्य योजना रणनीति पर चर्चा हुई.
इसके तहत प्रशिक्षण, एफएलडी, सीएफएलडी, बीज एवं पौध सामग्री उत्पादन, सीड विलेज, सीड हब, सायल हेल्थ, निकरा, पशु स्वास्थ्य एवं लाभकारी कृषि तकनीकों आदि का केन्द्रवार एवं विषयवार समीक्षा किया गया. डॉ. कुरील सभी केवीके के पिछले वर्ष के प्रगति को संतोषजनक बताया.
मौके पर 16 केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान ने केंद्र से सबंधित कृषि प्रसार कार्य योजना में किसानों को कोविड -19 से बचाव के लिए लगातार सुझाव देने और जिले की स्थानीय परिस्थिति एवं मौसम के आधार पर कृषि तकनीकी प्रसार पर जोर दिया. उन्होंने वैज्ञानिकों को आकस्मिक स्थिति में आकस्मिक कृषि कार्य योजना के लिए खरीफ मौसम में सदैव तत्पर रहने पर बल दिया.
पढ़ें:पुलिस के हाथ लगा पीएलएफआई नक्सली, कई घटनाओं को दिया था अंजाम
इसके साथ ही उन्होंने गढ़वा, पलामू, लातेहार, साहिबगंज एवं सरायकेला द्वारा रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग 40 किसानों को प्रतिदिन ऑनलाइन ट्रेनिंग के प्रयास की सराहना की. उन्होंने राज्य के सभी केवीके द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के तहत प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पंचायत और ग्राम स्तर तक कृषि विषयक ट्रेनिंग के बारे में और किसानों की समस्याओं की जानकारी ली.