रांची: जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है. ग्रामीणों की कभी मोबाइल चोरी हो जाती है तो कभी दुकान का शटर तोड़ चोर सामानों की चोरी कर चंपत हो जाते है. ऐसी ही घटना बीती रात रांची के मंथना टोली स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर की है, जहां चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर 44 बैटरी की चोरी की.
मामले की सूचना ठीकुरगांव थाना को दी गई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना यहां घट चुकी है. 15 दिन पहले भी ठाकुरगांव बाजार से मोबाइल और पैसे की चोरी हो चुकी है. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया भी था, लेकिन पुलिस की ओर से बंजारा बोलकर उसे छोड़़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें-गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन से परिजनों ने की मुलाकात, कहा- बेगुनाह है बेटा
यहां के बाजार में हमेशा चोरी होती रहती है. चोरों के आतंक से लोग परेशान है. बिजली विभाग से भी चोरों ने लाखों के बिजली के तार की चोरी की थी, जिसमें कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.