ETV Bharat / state

रांची: निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर से बैटरियों की चोरी, ग्रामीणों ने कहा- पुलिस नहीं उठा रही ठोस कदम

रांची के मंथना टोली स्थित जिओ टॉवर के शटर काटकर 44 बैटरी की चोरी की गई, जिससे ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति निराशा व्यक्त की. यहां इस तरह की घटना अक्सर होती रहती है. बाबजूद इसके पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

रांची में जिओ टॉवर के शटर काटकर बैटरी की चोरी
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 5:53 PM IST

रांची: जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है. ग्रामीणों की कभी मोबाइल चोरी हो जाती है तो कभी दुकान का शटर तोड़ चोर सामानों की चोरी कर चंपत हो जाते है. ऐसी ही घटना बीती रात रांची के मंथना टोली स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर की है, जहां चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर 44 बैटरी की चोरी की.

देखें पूरी खबर

मामले की सूचना ठीकुरगांव थाना को दी गई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना यहां घट चुकी है. 15 दिन पहले भी ठाकुरगांव बाजार से मोबाइल और पैसे की चोरी हो चुकी है. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया भी था, लेकिन पुलिस की ओर से बंजारा बोलकर उसे छोड़़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन से परिजनों ने की मुलाकात, कहा- बेगुनाह है बेटा

यहां के बाजार में हमेशा चोरी होती रहती है. चोरों के आतंक से लोग परेशान है. बिजली विभाग से भी चोरों ने लाखों के बिजली के तार की चोरी की थी, जिसमें कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

रांची: जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है. ग्रामीणों की कभी मोबाइल चोरी हो जाती है तो कभी दुकान का शटर तोड़ चोर सामानों की चोरी कर चंपत हो जाते है. ऐसी ही घटना बीती रात रांची के मंथना टोली स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टॉवर की है, जहां चोरों ने गैस कटर से शटर काटकर 44 बैटरी की चोरी की.

देखें पूरी खबर

मामले की सूचना ठीकुरगांव थाना को दी गई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटना यहां घट चुकी है. 15 दिन पहले भी ठाकुरगांव बाजार से मोबाइल और पैसे की चोरी हो चुकी है. इस दौरान ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया भी था, लेकिन पुलिस की ओर से बंजारा बोलकर उसे छोड़़ दिया गया था.

ये भी पढ़ें-गिरफ्तार अलकायदा आतंकवादी कलीमुद्दीन से परिजनों ने की मुलाकात, कहा- बेगुनाह है बेटा

यहां के बाजार में हमेशा चोरी होती रहती है. चोरों के आतंक से लोग परेशान है. बिजली विभाग से भी चोरों ने लाखों के बिजली के तार की चोरी की थी, जिसमें कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

Intro:ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है।ग्रामीणों की कभी फसल चोरी हो जाता है तो कभी मोबाईल, पैसे तो कभी गाड़ी की बैट्री या दुकान का सटर काट सामान ही उड़ा ले जाते है चोर।आखिर कौन करता है चोरी और क्यों नही पकड़ पाता है प्रशासन चोरो को,यह बड़ा सवाल है?अब तो ग्रामीणों का गुस्सा भी उबाल पर है।अगर कोई हत्थे चढ़ता है और अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा।क्या प्रशासन इसको रोकने ने पूरी तरफ से विफल है या प्रशासन रोकना ही नही चाहता है चोरी की बढ़ती घटनाओं को।
बीते रात्रि
मंधना टोली स्थित जिओ टॉवर से 44 बैट्री की चोरी से ग्रामीण सकते में है,गैस कटर से काट कर चोरो ने कर ली 44 बैट्री की चोरी,ठाकुरगांव थाना क्षेत्र का मामला,ठाकुरगांव थाना को दिया गया है सूचना।बताते चले कि इसके पूर्व भी तीन बार हो चुकी है बैटरी की चोरी ।मामला दर्ज भी हो चुका है।फिर भी किसी की अभी तक गिरफ्तारी नही हुवा है। पिछले 15 दिनों पूर्व ठाकुरगांव बाजर से मोबाइल, पैसा का चोरी कई बार हो चुका है।चोरी के दौरान ग्रामीणों ने दो चोर को रँगे हाथो पैसा चोरी करते पकड़ा था और ठाकुरगांव थाना को सौपा गया था।परंतु पुलिस द्वारा बंजारा बोलकर छोड़ दिया।यहाँ प्रत्येक बाजार हाट में कुछ ना कुछ चोरी हो ही जाती है।चोरो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है।आतंक से परेशान है ग्रामीण।पिछले 6 महीना से आतंक मचाया हुवा है चोर।चोरो से किसानों का फसल भी जा रही है चोरी।किसान भी है परेशान।वही बुढ़मू थाना क्षेत्र में बीजली विभाग का लाखों रुपये का तार की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है चोर,जिसपर कई को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
आये दिन चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा उबाल पर,कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.