रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के शिलान्यास और भूमिपूजन पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हाथों से हुई शुरुआत को आज मंजिल मिली है. उन्होंने कहा कि देश की गौरवशाली परंपरा और हमारी आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का सपना था कि देश में राम-राज स्थापित हो. स्व. राजीव गांधी ने ही अपने शासनकाल में अयोध्या में ताला खुलवाया. साथ ही उस समय साधु-संतो द्वारा अयोध्या में ही मंदिर निर्माण काम का शिलान्यास और भूमि पूजन किया था.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट
इसलिए हम कह सकते हैं कि आज स्व. राजीव गांधी का सपना साकार हो रहा है. आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम के पावन अवसर पर आईटी सेल की ओर से संस्थापक पप्पू सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर श्रीराम दरबार स्वरूप एक प्रतीक स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर आईटी सेल के भवानी सिंह और मुकेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए शौभाग्य की बात है कि हमारे आराध्य देव श्रीराम के पुण्य प्रतापों को हमने एक महत्वपूर्ण स्थान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि राम शास्वत हैं, कण कण में हैं, हर जीव में हैं निर्जीव में हैं, राम धर्म हैं, राम ही कर्म हैं, राम निर्मल हैं, राम मन में हैं, राम विचारों में हैं, राम आचरण में हैं, राम खंड में हैं, राम ब्रम्हांड में हैं.आज इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर परम पूजनीय हमारे भगवान श्रीराम का अभिनंदन है अभिवादन है.