रांची: राजधानी में बिस्कोमान की ओर से सस्ते दामों पर ट्रक लगाकर प्याज बेचे जा रहे थे. जिसे चुनाव आयोग के आदेश के बाद रोक लगा दी गई है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीसी को पत्र लिखकर निर्देश दिया था. जिसके बाद रांची एसडीओ लोकेश्वर मिश्रा ने देर रात रातू चट्टी जाकर बिस्कोमान के प्याज गोदाम को सील कर दिया है.
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
एसडीओ ने बिस्कोमान के क्षेत्रीय प्रबंधक से यह पूछा है कि किसके आदेश से 35 रुपये किलो प्याज की बिक्री की जा रही है. प्रबंधक की ओर से अनुमति पत्र नहीं दिखाए जाने के बाद एसडीओ ने उन्हें शो-कॉज जारी किया है और 24 घंटे में यह बताने को कहा है कि किसके आदेश से सस्ते दर पर प्याज की बिक्री की जा रही है, साथ ही सभी संबंधित दस्तावेजों को भी पेश करने का आदेश दिया है. दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रांचीः लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
मतदान को प्रभावित करने की कोशिश
झामुमो ने सस्ते दामों पर प्याज बिक्री को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजकर इसकी शिकायत की थी. इसमें सत्ताधारी दल के पक्ष में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश बतायी गयी थी. उसी के आधार पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अनुदानित मूल्य पर प्याज बेचने वाली संस्था से भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई करने के लिए कहा है.