रांची: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने बिहार-झारखंड बॉर्डर पर हो रहे मालवाहक ट्रकों से अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई में हेमंत सरकार (Hemant Government) की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को चिट्ठी लिखा है. बाबूलाल मरांडी ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि झारखंड के साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के बीच गंगा में फेरी सेवा से मालवाहक ट्रकों का वेसेल्स से अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई हो रही है.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित करने का आरोप
बाबूलाल मरांडी ने कार्रवाई की मांग की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज (Sahibganj) फेरी सेवा के ठेका आवंटन पर ध्यान देने पर गौर फरमाया है. उनका कहना है कि वर्तमान समय में यह ठेका बंदोबस्ती झारखंड सरकार की ओर से की गई है. सूचना है कि साहिबगंज जिला प्रशासन (Sahibganj District Administration) की ओर से नियम के मुताबिक जांच के बाद दो मालवाहक और दो पैसेंजर वेसेल्स को परमिट निर्गत किया गया है.
लेकिन वहां मालवाहक और पैसेंजर परिवहन को मिलाकर गैरकानूनी तरीके से दस वेसेल्स चलाए जा रहे हैं. ऐसे वेसेल्स की ना तो तकनीकी जांच हुई है और न ही इन्हें चलाने की अनुमति दी गई है. इन वेसेल्स पर बिना वैध कागजात के ओवरलोडिड पत्थर और बालू लदे ट्रक पार कराए जा रहे हैं, जो कि ना सिर्फ बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहे हैं बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे रहे हैं.
सरकारी राजस्व को भी नुकसान
उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की अनहोनी आपके क्षेत्र में होती है तो इसकी चर्चा राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी. ठेका बंदोबस्ती में साहिबगंज के समदा घाट से मनिहारी के लिए ही वेसेल्स चलाना अधिकृत है, लेकिन माफिया समूह अपने सुविधा के मुताबिक साहिबगंज गरम घाट से उस पार आपके राज्य में भी गैर-कानूनी तरीके से दियारा क्षेत्र में एक अलग घाट बना रखा है. जहां से अवैध वेसेल्स का आवागमन करवाता है. इस पूरे खेल में ऐसा प्रतीत होता है, मानो सुनियोजित तरीके से एक संगठित गिरोह काम कर रहा है.
बिना कागजात वाले अवैध मालवाहक ट्रकों और वेसेल्स से अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई करवाकर मोटी रकम वसूल रहे हैं. इस कार्य में हेमंत सरकार की भूमिका शक के घेरे में है. इससे राज्य सरकारों के राजस्व के रूप में होने वाले आय की भी भारी क्षति हो रही है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा ने हेमंत सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार
उन्होंने कहा कि आशंका है कि इस खेल में जो संगठित गिरोह काम कर रहा है, उसके नेटवर्क के तार आपके बिहार में पड़ने वाले इलाके के कुछ लोगों से भी जुड़े हुए हैं, क्योंकि अवैध मालवाहक ट्रकों और वेसेल्स से अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई के इस खतरनाक खेल का अंतिम पड़ाव मनिहारी ही है.
इस अवैध कारोबार में काम कर रहे संगठित गिरोह अपने नेटवर्क के जाल को इतने अच्छे तरीके से फैला कर रखा है, जिससे कि बेरोक-टोक ट्रकों और वेसेल्स से अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई का खेल चलता रहे. इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए अनिधिकृत रूप से चल रहे मालवाहक ट्रक और वेसेल्स पर उचित कार्रवाई करें.