ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने लिखा सीएम हेमंत सोरेन को पत्र, भूख से हो रही मौत पर जताई चिंता - बाबूलाल मरांडी ने भूख से मौत पर जताई चिंता

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कथित भूख से हो रही मौत पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गठन के 5 महीने में अब तक 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Babulal Marandi
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : May 22, 2020, 10:17 PM IST

Updated : May 22, 2020, 11:13 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भूख से होने वाली कथित मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गठन के 5 महीने में अब तक 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

भूख से किसी की मौत अधिक पीड़ादायक

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मरांडी ने कहा कि मौजूदा दौर में दुखद पहलू यह है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरी सरकारी मशीनरी राहत कार्यों के तरफ है तब ऐसे में भूख से किसी की मौत अधिक पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि दीदी किचन, सामुदायिक संस्था के सहारे लाखों लोग भोजन हासिल कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार के दावे पर ना चाहते हुए भी संदेह उत्पन्न होता है.

और पढ़ें - भारत सरकार 'हर्बल' खेती को देगी बढ़ावा, देवघर के किसानों के खिले चेहरे

क्रियान्वयन में गड़बड़ी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर महीने झारखंड में 1.44 लाख टन अनाज उपलब्ध कराया जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो अनाज जितनी उपलब्धता है कि किसी को भूखे मरने की नौबत नहीं आनी चाहिए. मरांडी ने कहा कि जब भूख से मौत हो रही है तो कहीं ना कहीं व्यवस्था के क्रियान्वयन में गड़बड़ी है. इसके लिए उन्होंने एक कमिटी बनाने की मांग की है जो स्थानीय इलाकों में जांच करें. मरांडी ने कहा कि 23 मई को देवघर जिले के मोहनपुर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत भूख से होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि अब किसी की मौत भूख से नहीं हो. साथ ही इसकी जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भूख से होने वाली कथित मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गठन के 5 महीने में अब तक 8 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

भूख से किसी की मौत अधिक पीड़ादायक

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मरांडी ने कहा कि मौजूदा दौर में दुखद पहलू यह है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में पूरी सरकारी मशीनरी राहत कार्यों के तरफ है तब ऐसे में भूख से किसी की मौत अधिक पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि दीदी किचन, सामुदायिक संस्था के सहारे लाखों लोग भोजन हासिल कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार के दावे पर ना चाहते हुए भी संदेह उत्पन्न होता है.

और पढ़ें - भारत सरकार 'हर्बल' खेती को देगी बढ़ावा, देवघर के किसानों के खिले चेहरे

क्रियान्वयन में गड़बड़ी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हर महीने झारखंड में 1.44 लाख टन अनाज उपलब्ध कराया जाता है. दूसरे शब्दों में कहें तो अनाज जितनी उपलब्धता है कि किसी को भूखे मरने की नौबत नहीं आनी चाहिए. मरांडी ने कहा कि जब भूख से मौत हो रही है तो कहीं ना कहीं व्यवस्था के क्रियान्वयन में गड़बड़ी है. इसके लिए उन्होंने एक कमिटी बनाने की मांग की है जो स्थानीय इलाकों में जांच करें. मरांडी ने कहा कि 23 मई को देवघर जिले के मोहनपुर में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत भूख से होने की सूचना मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि अब किसी की मौत भूख से नहीं हो. साथ ही इसकी जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : May 22, 2020, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.