रांची: लोकतंत्र की सबसे बुनियादी शर्त है, आम चुनाव का आयोजन. जहां चुनाव नहीं वहां लोकतंत्र बेमानी है. ऐसे में जिस तरह देश में लोकसभा, विधानसभा, पंचायत स्तरीय चुनाव होते हैं, उसी तरह सभी राजनीतिक दलों में भी अंदरूनी चुनाव का आयोजन कराया जाता है. झारखंड विकास मोर्चा में हर 3 वर्ष पर केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाता है. जिसके बाद अध्यक्ष वर्किंग कमिटी का गठन करते हैं. इसको लेकर मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नॉमिनेशन दाखिल किया है.
बाबूलाल मरांडी निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष
मरांडी ने झाविमो के केंद्रीय चुनाव प्रभारी बिनोद शर्मा को 4 सेट में अपना नॉमिनेशन फाइल किया है. बता दें कि इस पद के लिए सिर्फ बाबूलाल मरांडी ने अपना पर्चा दाखिल किया है. इसके साथ ही एक बार फिर बाबूलाल मरांडी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बुधवार को जनादेश समागम के कार्यक्रम के दौरान की जाएगी, जिसके बाद अध्यक्ष नए वर्किंग कमिटी बनाने की कवायद शुरू करेंगे.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मेनिफेस्टो
हर 3 वर्ष में पार्टी कराती है चुनाव
नॉमिनेशन करने आए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने मौके पर कहा कि 19 मई को ही पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से व्यस्तता थी. इसलिए चुनाव में विलंब हुआ. हालांकि हर 3 वर्ष पर पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पार्टी के नीति सिद्धांत के अनुरूप कराई जाती है. उसी के तहत अध्यक्ष के लिए चुनाव संपन्न कराया जा रहा है.