ETV Bharat / state

झारखंड सरकार करवा रही अवैध शराब का कारोबार, अपराधी है झारखंड सरकार: बाबूलाल मरांडी

गिरिडीह में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर जेवीएम सुप्रीमो ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में अवैध शराब का कारोबार करवा रही है.

Babulal Marandi targeted the Hemant government
हेमंत सोरेन सरकार पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 4:33 PM IST

रांची: बीजेपी ज्वाइनिंग से पहले ही झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गिरिडीह में जहरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा उठाते हुए रविवार को हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को स्पेशल ब्रांच ने पहले ही अवैध शराब के कारोबार की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है.

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की ओर से अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधकर यहा जाहिर कर दिया कि आने वाले समय में वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ सकते हैं. बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के सरिया और देवरी प्रखंड में जहरीली शराब से हुई मौत मामले पर दुख व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:- अमित शाह का झारखंड दौरा: गृह मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल थामेंगे बीजेपी का दामन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में अवैध शराब का कारोबार करवा रही है. उन्होंने हेमंत सरकार से स्पेशल ब्रांच की सूचना के आधार पर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सरकार से सड़क किनारे अवैध तरीके से शराब बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है. जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में सकारात्मक पहल करती है तो उनका समर्थन हमेशा किया जाएगा.

वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते वह अभी भी आवाज उठा रहे हैं और सदन में भी आवाज उठाएंगे. फिलहाल उन्होंने जेवीएम के 14 साल के अनुभव को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है और 17 फरवरी के बाद इस पर कुछ भी कहने की बात कही है.

रांची: बीजेपी ज्वाइनिंग से पहले ही झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उन्होंने गिरिडीह में जहरीली शराब से हुई मौत का मुद्दा उठाते हुए रविवार को हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

देखें पूरी खबर

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार को स्पेशल ब्रांच ने पहले ही अवैध शराब के कारोबार की सूचना दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण इस तरह की घटना हुई है.

जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पार्टी की ओर से अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधकर यहा जाहिर कर दिया कि आने वाले समय में वह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर आ सकते हैं. बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के सरिया और देवरी प्रखंड में जहरीली शराब से हुई मौत मामले पर दुख व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:- अमित शाह का झारखंड दौरा: गृह मंत्री की उपस्थिति में बाबूलाल थामेंगे बीजेपी का दामन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में अवैध शराब का कारोबार करवा रही है. उन्होंने हेमंत सरकार से स्पेशल ब्रांच की सूचना के आधार पर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने सरकार से सड़क किनारे अवैध तरीके से शराब बिक्री पर भी रोक लगाने की मांग की है. जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में सकारात्मक पहल करती है तो उनका समर्थन हमेशा किया जाएगा.

वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते वह अभी भी आवाज उठा रहे हैं और सदन में भी आवाज उठाएंगे. फिलहाल उन्होंने जेवीएम के 14 साल के अनुभव को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है और 17 फरवरी के बाद इस पर कुछ भी कहने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.