पाकुड़: रोजगार सृजन के नाम पर जनता के 900 करोड़ रुपए रघुवर सरकार ने बर्बाद कर दिया. झारखंड के लोगों को रोजगार देने के नाम पर रघुवर दास ने हाथी उड़ाया और आज उनके पसीने छूट रहे हैं. राज्य में झाविमो की सरकार बनी तो यहां खुशहाली के साथ सिंचित, शिक्षित और स्वस्थ झारखंड बनाने का काम हम करेंगे. उक्त बातें जनादेश यात्रा पर निकले झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लिट्टीपाड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
झाविमो सुप्रीमो ने सवाल करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का बखान करने वाले मुख्यमंत्री बताएं कि झारखंड में सबसे ज्यादा भूख से मौत और किसानों को आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है. मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार को जनता के मूड का एहसास हो गया है, जिस वजह से पहले हेलीकॉप्टर में खूब घूमने वाले आज बसों में घूमते फिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पसीना छूट रहा है. सही मायने में यहां के लोगों का विकास नहीं हुआ है. बाबूलाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों का विकास और विश्वास जीता है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में 23 अक्टूबर को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, दिग्गज नेता करेंगे शिरकत
एक सवाल पर जवाब देते हुए जेवीएम सुप्रीमो ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी नए चेहरे को मैदान में उतारेगी. महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन होगा.