रांची: हजारीबाग में पुलिस के एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि ये चंद मामले तो बानगी हैं. कोरोना काल में पुलिसिया आतंक के कारनामे से जुड़ी खबरें राज्य के विभिन्न इलाके से लगातार आ रही हैं. कोरोना की आड़ में ऐसे मामले दबाए जा रहे हैं.
उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि यह देखना भी आपका काम है. आम जनता में पुलिस की इस प्रकार की कार्यर्शली को लेकर असंतोष लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि हजारीबाग जिले के लाइफ केयर अस्पताल में आनंद कुमार का इलाज चल रहा है. बर्बरता से उसके साथ मारपीट की गई है. जिसका निशान उसके शरीर पर दिख रहा है. पूरे बदन में नीले रंग के दाग हैं, जो बता रहा है कि लाठी से उसे मारा गया है. जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया है. इस मामले में आनंद ने हजारीबाग के डीआइजी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.