ETV Bharat / state

BJYM के कार्यक्रम में शामिल हुए बाबूलाल, कहा- राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण

स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से महानगर कार्यालय में मंगलवार को युवा सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:16 PM IST

babulal marandi joins bjym's program in ranchi
BJYM के कार्यक्रम में बाबूलाल

रांचीः स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने ने कहा कि संघर्ष करने के बाद ही आप मंजिल को हासिल करते हैं, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है.

राष्ट्र निर्माण करे युवा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राष्ट्र का युवा आगे आकर राष्ट्र निर्माण के लिए समाज निर्माण के लिए कार्य करेगा, तभी देश विश्व गुरु बन सकता है. उनकी दूरदृष्टि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना था, आज उनके विचारों को आत्मसात कर हम उस ओर बढ़ रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदू दर्शन पर जो अपनी बातें रखी उसे आज तक पूरा विश्व याद करता है. आज के युवाओं को जरूर स्वामी विवेकानंद की जीवनी को अध्ययन करना चाहिए, इससे जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती, राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन


उन्होंने कहा कि भारत में विवेकानंद को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में माना जाता है. उन्होंने युवाओं को बताया कि युवा वर्ग समाज को दिशा दे सकता है. युवाओं को संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. युवा राष्ट्र हित में समाज हित में बढ़-चढ़कर जब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तभी हम लोग विश्व पटल पर परिवर्तन देख सकते हैं. उन्होंने युवाओं को बताया युवाओं को हमेशा समाज में हो रहे गलत नीतियों का विरोध करना चाहिए. अगर राज्य में सरकार कोई भी गलत नीति लागू कर रहा हो तो उसका भी युवा वर्ग पुरजोर तरीके से विरोध करें. क्योंकि युवाओं की शक्ति में वह बल है, जो राष्ट्र का निर्माण करती है.

रांचीः स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने ने कहा कि संघर्ष करने के बाद ही आप मंजिल को हासिल करते हैं, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है.

राष्ट्र निर्माण करे युवा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राष्ट्र का युवा आगे आकर राष्ट्र निर्माण के लिए समाज निर्माण के लिए कार्य करेगा, तभी देश विश्व गुरु बन सकता है. उनकी दूरदृष्टि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना था, आज उनके विचारों को आत्मसात कर हम उस ओर बढ़ रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदू दर्शन पर जो अपनी बातें रखी उसे आज तक पूरा विश्व याद करता है. आज के युवाओं को जरूर स्वामी विवेकानंद की जीवनी को अध्ययन करना चाहिए, इससे जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती, राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन


उन्होंने कहा कि भारत में विवेकानंद को एक देशभक्त सन्यासी के रूप में माना जाता है. उन्होंने युवाओं को बताया कि युवा वर्ग समाज को दिशा दे सकता है. युवाओं को संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. युवा राष्ट्र हित में समाज हित में बढ़-चढ़कर जब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तभी हम लोग विश्व पटल पर परिवर्तन देख सकते हैं. उन्होंने युवाओं को बताया युवाओं को हमेशा समाज में हो रहे गलत नीतियों का विरोध करना चाहिए. अगर राज्य में सरकार कोई भी गलत नीति लागू कर रहा हो तो उसका भी युवा वर्ग पुरजोर तरीके से विरोध करें. क्योंकि युवाओं की शक्ति में वह बल है, जो राष्ट्र का निर्माण करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.