रांचीः योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने शुक्रवार को महिलाओं पर विवादित बयान दिया है. योग गुरु के बयान पर घमासान मच गया है. झारखंड में राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने कड़ी निंदा की है. महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित योग शिविर में बाबा रामदेव ने जिस तरह से महिलाओं के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा कि महिलाएं साड़ी में तो अच्छी लगती ही हैं. सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं. महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं.
यह भी पढ़ेंः बाबा रामदेव का विवादित बयान- 'महिलाएं बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं'
बाबा रामदेव के इस बयान को राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र से जुड़े झारखंड के लोगों ने कड़े शब्दों में निंदा की है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी बॉबी पांडे ने बाबा रामदेव के महिलाओं के ऊपर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह अपने आपको योग गुरु कहते हैं. लेकिन इनका बयान कितना घृणित है. एक योग गुरु को महिलाओं के प्रति ऐसा बयान शोभनीय नहीं है. इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम होगी.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा है कि बाबा रामदेव अब लगता है कि आसाराम बापू की राह पर निकल पड़े हैं. महिलाओं को इनके सभी कार्यक्रमों से दूर रहना चाहिए. महिलाओं के प्रति इस तरह की बात बोलना घृणित मानसिकता का परिचायक है.