ETV Bharat / state

रांचीः कोविड-19 के सुरक्षा मानकों को लेकर चला जागरुकता अभियान, कई संंस्थाएं सम्मानित

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:50 PM IST

रांची में कोविड-19 की की रोकथाम को लेकर आमजनों के बीच जनजागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाले लोगों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया.

कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के लिए चला जागरुकता अभियान
Awareness campaign ran for safety of Kovid-19 in Ranchi

रांची: कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर आमजनों के बीच जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से राजधानी के मेन रोड और कचहरी रोड स्थित संस्थान, शो रूम और रेस्टोरेंट, जहां कोविड-19 संबंधी सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जा रहा है, को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया.

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर मेन रोड और कचहरी के इलाके में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जागरुकता सह जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाले प्रतिष्ठानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कई दुकानदारों के यहां कोविड-19 से जुड़ी जागरूकता प्रचार वाले पोस्टर चिपकाए गए थे, तो कई दुकानों में ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर रखा हुआ था. कुछ ने तो स्पष्ट रूप से लिख रखा था कि 'नो मास्क नो एंट्री'. इतना ही नहीं दुकानदार और उनके सभी कर्मी सभी मास्क पहनकर रहते थे.

ये भी पढ़ें-मुखिया के घर में रखा-रखा सड़ा प्रवासी मजदूरों के हिस्से का अनाज, लोगों में आक्रोश

कई दुकानों में दिखी लापरवाही

ऐसे दुकानदारों को डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार और डीपीआरओ डॉ प्रभात शंकर ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में कचहरी रोड स्थित जीरो माइल रेस्टॉरेंट के प्रोपराइटर रवि रंजन, नायरा बुटीक के पंकज शर्मा, बिग मार्ट के प्रबंधक और महात्मा गांधी रोड स्थित रेखा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोप्राइटर नरेश अग्रवाल शामिल हैं.

दूसरी ओर कई प्रतिष्ठानों में कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी के अनुपालन में पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही थी, जबकि कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते दिखे. ऐसे लोगों को अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और स्वच्छता का नियम के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करें.

रांची: कोविड-19 की रोकथाम के मद्देनजर आमजनों के बीच जनजागरुकता फैलाने के उद्देश्य से राजधानी के मेन रोड और कचहरी रोड स्थित संस्थान, शो रूम और रेस्टोरेंट, जहां कोविड-19 संबंधी सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जा रहा है, को प्रशस्ति पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया.

उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर मेन रोड और कचहरी के इलाके में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन को लेकर जागरुकता सह जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने वाले प्रतिष्ठानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कई दुकानदारों के यहां कोविड-19 से जुड़ी जागरूकता प्रचार वाले पोस्टर चिपकाए गए थे, तो कई दुकानों में ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर रखा हुआ था. कुछ ने तो स्पष्ट रूप से लिख रखा था कि 'नो मास्क नो एंट्री'. इतना ही नहीं दुकानदार और उनके सभी कर्मी सभी मास्क पहनकर रहते थे.

ये भी पढ़ें-मुखिया के घर में रखा-रखा सड़ा प्रवासी मजदूरों के हिस्से का अनाज, लोगों में आक्रोश

कई दुकानों में दिखी लापरवाही

ऐसे दुकानदारों को डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार और डीपीआरओ डॉ प्रभात शंकर ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में कचहरी रोड स्थित जीरो माइल रेस्टॉरेंट के प्रोपराइटर रवि रंजन, नायरा बुटीक के पंकज शर्मा, बिग मार्ट के प्रबंधक और महात्मा गांधी रोड स्थित रेखा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोप्राइटर नरेश अग्रवाल शामिल हैं.

दूसरी ओर कई प्रतिष्ठानों में कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी के अनुपालन में पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही थी, जबकि कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते दिखे. ऐसे लोगों को अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और स्वच्छता का नियम के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.