ETV Bharat / state

बेड़ो के साप्ताहिक बाजार में युवक को जान से मारने की कोशिश, आरोपी पकड़े गए - बेड़ो टांगर बसली सड़क

रांची के बेड़ो मुख्यालय के पास साप्ताहिक बजार में दिनदहाड़े एक युवक को जान से मारने की कोशिश की गई. इस घटना में युवक बाल-बाल बचा. सूचना पर स्कूटी से भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है.

attempt to murder to young man in Bedo
बेड़ो मुख्यालय के पास साप्ताहिक बजार में फायरिंग
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 5:59 PM IST

रांची: रांची जिले के बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक सब्जी बाजार में सोमवार सुबह 6.30 बजे दो अपराधियों ने एक शख्स पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच जान बचाकर वह भाग निकला. बाद में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने स्कूटी से भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे

पीड़ित बेड़ो बाजार टांड़ निवासी बलकू बड़ाईक ने बताया कि बेड़ो के साप्ताहिक सब्जी बाजार में स्कूटी से आए दो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच वह जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा. जिसके बाद अपराधियों ने दो फायर किए और स्कूटी से रांची गुमला मुख्य सड़क तरफ भागे. इधर घटना की खबर मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बल व पीसीआर के साथ अपराधियों का पीछा किया.

सुनें थाना प्रभारी का बयान

इस दौरान पीसीआर के एएसआई परमेश्वर मांडी, हवलदार शिव प्रसाद साहू, आरक्षी भागवत सुजीत टोप्पो और चालक मरियानुष सुरीन, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता की टीम ने बेड़ो टांगर बसली सड़क पर स्कूटी से भाग रहे दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौड़ भाग में पुलिस टीम में शामिल कुछ जवानों को हल्की चोटें भी आईं हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक स्कूटी बरामद किया है.

बलकू बड़ाईक ने बताया कि मैं प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करता हूं. इसी दौरान शौचालय के पास दो लोगों को खड़ा देखा, सामने पहुंचने पर एक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायर करने की कोशिश की तो उसने हाथ से झटका दे दिया. इससे गोली नहीं चली. इधर पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

रांची: रांची जिले के बेड़ो मुख्यालय स्थित साप्ताहिक सब्जी बाजार में सोमवार सुबह 6.30 बजे दो अपराधियों ने एक शख्स पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच जान बचाकर वह भाग निकला. बाद में पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने स्कूटी से भाग रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे

पीड़ित बेड़ो बाजार टांड़ निवासी बलकू बड़ाईक ने बताया कि बेड़ो के साप्ताहिक सब्जी बाजार में स्कूटी से आए दो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गनीमत रही कि गोली कट्टे में ही फंसी रह गई. इस बीच वह जान बचाने के लिए घर की तरफ भागा. जिसके बाद अपराधियों ने दो फायर किए और स्कूटी से रांची गुमला मुख्य सड़क तरफ भागे. इधर घटना की खबर मिलने पर थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने सशस्त्र बल व पीसीआर के साथ अपराधियों का पीछा किया.

सुनें थाना प्रभारी का बयान

इस दौरान पीसीआर के एएसआई परमेश्वर मांडी, हवलदार शिव प्रसाद साहू, आरक्षी भागवत सुजीत टोप्पो और चालक मरियानुष सुरीन, थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता की टीम ने बेड़ो टांगर बसली सड़क पर स्कूटी से भाग रहे दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस दौड़ भाग में पुलिस टीम में शामिल कुछ जवानों को हल्की चोटें भी आईं हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक स्कूटी बरामद किया है.

बलकू बड़ाईक ने बताया कि मैं प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक करता हूं. इसी दौरान शौचालय के पास दो लोगों को खड़ा देखा, सामने पहुंचने पर एक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायर करने की कोशिश की तो उसने हाथ से झटका दे दिया. इससे गोली नहीं चली. इधर पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.