ETV Bharat / state

आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों ने तेज की वेतनमान की मांग, एग्जाम में 75 फीसदी टीचर्स को मिली है सफलता - Jharkhand Para teachers

झारखंड के पारा शिक्षकों ने वेतनमान की मांग तेज कर दी है. आकलन परीक्षा में 75 फीसदी पारा शिक्षकों के पास होने के बाद उनका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. Jharkhand Para Teachers Demand For Pay Scale.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-September-2023/jh-ran-02-para-teacher-demand-7209874_30092023131810_3009f_1696060090_386.jpg
Para Teachers Intensified Demand For Pay Scale
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 30, 2023, 2:23 PM IST

रांची: आकलन परीक्षा पास करने के बाद पारा शिक्षकों ने एक बार फिर वेतनमान की मांग तेज कर दी है. सहायक अध्यापक संघ ने जैक की ओर से जारी प्रथम आकलन परीक्षा में 75 फीसदी पार शिक्षकों के पास होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह प्रमाणित हो गया है कि सहायक अध्यापक योग्य हैं और सभी मानकों को पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें-नौकरी वाली खुशखबरी, अलग-अलग कैटेगरी में 47 सहायक अभियंताओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र, यहां देखें अपना रोल नंबर

सरकार ने पहले सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराया, फिर आकलन परीक्षा ली है और उसके परिणाम भी अब सामने आ गए हैं. ऐसे में इन पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाए. सहायक अध्यापक संघ के नेता ऋषिकेश पाठक ने कहा कि जब सभी अहर्ता हम पूरी करते हैं तो वेतनमान क्यों नहीं. जो असफल हुए हैं उनके लिए अभी मौका बचा हुआ है.

सफल पारा शिक्षकों को अक्टूबर से मिलेगा बढ़ा मानदेयः जैक द्वारा आयोजित प्रथम आकलन परीक्षा में पास हुए पारा शिक्षकों को एक अक्टूबर से उनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. नियमावली के अनुसार यह बढ़ोतरी जैक की ओर से सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि से होनी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की थी. जिसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें ओवरऑल 75 फीसदी पारा शिक्षक सफल हुए हैं. वहीं 25 फीसदी पारा शिक्षक असफल हुए हैं. नियमावली बनने के बाद राज्य में पहली बार आयोजित की गई इस आकलन परीक्षा में 41 हजार 453 पारा शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें 10 हजार 500 पारा शिक्षक पास नहीं कर सके.

दूसरी आकलन परीक्षा आयोजित करने की मांगः एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने दूसरी आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करने की मांग करते हुए कहा है कि जल्दबाजी में प्रथम आकलन परीक्षा आयोजित की गई थी. इस वजह से 25 फीसदी पारा शिक्षक असफल हुए हैं. उन्हें दूसरी आकलन परीक्षा में मौका मिलेगा. ऐसे में जल्द से जल्द जैक परीक्षा आयोजित करे, ताकि बाकी के पारा शिक्षकों को पास होने का मौका मिले और उनके भी मानदेय में वृद्धि हो.

रांची: आकलन परीक्षा पास करने के बाद पारा शिक्षकों ने एक बार फिर वेतनमान की मांग तेज कर दी है. सहायक अध्यापक संघ ने जैक की ओर से जारी प्रथम आकलन परीक्षा में 75 फीसदी पार शिक्षकों के पास होने पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह प्रमाणित हो गया है कि सहायक अध्यापक योग्य हैं और सभी मानकों को पूरा करते हैं.

ये भी पढ़ें-नौकरी वाली खुशखबरी, अलग-अलग कैटेगरी में 47 सहायक अभियंताओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र, यहां देखें अपना रोल नंबर

सरकार ने पहले सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कराया, फिर आकलन परीक्षा ली है और उसके परिणाम भी अब सामने आ गए हैं. ऐसे में इन पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाए. सहायक अध्यापक संघ के नेता ऋषिकेश पाठक ने कहा कि जब सभी अहर्ता हम पूरी करते हैं तो वेतनमान क्यों नहीं. जो असफल हुए हैं उनके लिए अभी मौका बचा हुआ है.

सफल पारा शिक्षकों को अक्टूबर से मिलेगा बढ़ा मानदेयः जैक द्वारा आयोजित प्रथम आकलन परीक्षा में पास हुए पारा शिक्षकों को एक अक्टूबर से उनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. नियमावली के अनुसार यह बढ़ोतरी जैक की ओर से सर्टिफिकेट जारी करने की तिथि से होनी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों की पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की थी. जिसके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें ओवरऑल 75 फीसदी पारा शिक्षक सफल हुए हैं. वहीं 25 फीसदी पारा शिक्षक असफल हुए हैं. नियमावली बनने के बाद राज्य में पहली बार आयोजित की गई इस आकलन परीक्षा में 41 हजार 453 पारा शिक्षक शामिल हुए थे. जिसमें 10 हजार 500 पारा शिक्षक पास नहीं कर सके.

दूसरी आकलन परीक्षा आयोजित करने की मांगः एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने दूसरी आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करने की मांग करते हुए कहा है कि जल्दबाजी में प्रथम आकलन परीक्षा आयोजित की गई थी. इस वजह से 25 फीसदी पारा शिक्षक असफल हुए हैं. उन्हें दूसरी आकलन परीक्षा में मौका मिलेगा. ऐसे में जल्द से जल्द जैक परीक्षा आयोजित करे, ताकि बाकी के पारा शिक्षकों को पास होने का मौका मिले और उनके भी मानदेय में वृद्धि हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.