रांची: झारखंड विधानसभा के 18 सितंबर से मानसून सेशन की शुरुआत होगी. विधानसभा सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर कुछ एहतियाती कदम उठाए गए हैं. इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद ने बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि विधानसभा शुरू होने के 72 घंटे से पहले स्टेट कैबिनेट के सदस्य समेत सभी सदस्य अपनी कोविड-19 की जांच कराएं.
एंट्री गेट पर होगी सेनेटाइजेशन की व्यवस्था
विधानसभा के एंट्री गेट पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होगी. फेस कवर, मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनका प्रयोग सभा सचिवालय में प्रवेश करते समय जरूर किया जाना है. वहीं सत्र अवधि में निजी स्टाफ को विधानसभा के इंटरनल प्रिमिसाइस में लेकर नहीं जाना है. कोरोना संक्रमित या संक्रमण से संदिग्ध सदस्य अपने विधायी कार्यों, जैसे प्रश्न पूछे जाने को लेकर किसी और सदस्य को प्राधिकृत करते हैं तो इसकी सूचना सभा सचिवालय को 24 घंटा पहले देनी होगी.
इसे भी पढे़ं:- विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष
सभी कर्मियों की होगी जांच
बैठक में यह तय हुआ कि सदन के अंदर काम करने वाले सचिवालय के सभी पदाधिकारी और कर्मी भी 72 घंटे पहले कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करेंगे. सत्र के दौरान सभा परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित होगा. इस बाबत सभी विभागों से भी विधानसभा सचिवालय ने पत्राचार किया है.
वहीं असेंबली कवर करने वाले पत्रकार जो सत्र के दौरान समाचार करने संकलन करने आए आना चाहते हैं, वह भी 72 घंटे पूर्व की जांच प्रमाण पत्र लेकर ही विधानसभा परिसर में प्रवेश करेंगे. दर्शक दीर्घा मानसून सत्र में बंद रहेगी. मंगलवार को हुई इस बैठक में विधानसभा सचिव के अलावा विधानसभा के अपर सचिव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.