रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ तमाम विपक्षी दल झारखंड में चुनाव लड़ने को तैयार है. सभी पार्टियां अपने-अपने क्षेत्र में मजबूती बरकरार रखने के लिए जनसंपर्क अभियान और सदस्यता अभियान चला रही हैं. इन्हीं पार्टियों में से एक है राष्ट्रीय जनता दल.
आरजेडी अपनी पकड़ इस चुनाव में बनाए रखने के लिए प्रयासत है. आरजेडी की माने तो जिस पार्टी का जिस क्षेत्र में जनाधार है, उस पार्टी को वहां सीट मिलनी चाहिए. इसके लिए सभी पार्टियों को महागठबंधन पर ध्यान देना चाहिए, तभी बीजेपी को राजनीति से उखाड़ कर फेंका जा सकता है.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष का क्या है कहना
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव का कहना है कि महागठबंधन की रूपरेखा तैयार होना अभी बाकी है लेकिन, तमाम नेताओं से इसे लेकर बैठक चल रही है. जल्द ही महागठबंधन की रूपरेखा सामने होगी. जिस पार्टी का जहां जितना जनाधार होगा उस पार्टी को वहां सीट मिलेगी और हमें महागठबंधन के साथ 81 सीटों पर चुनाव लड़ना है. बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है, इसके लिए तमाम पार्टियों को मजबूती के साथ झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ना होगा.
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल का लगभग 18 सीटों पर जनाधार है. वैसे में राष्ट्रीय जनता दल 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, लेकिन, महागठबंधन की रूपरेखा तैयार होगी तो ऐसे में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को लेकर झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल समझौता करने को तैयार है. इसी तरह तमाम पार्टियों को भी करना चाहिए.
उधर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि सबसे पहले झारखंड से जुमलेबाजी की सरकार बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. इसके लिए महागठबंधन रूपरेखा तैयार कर रही है. सीटों के बंटवारे की बात की जाएगी. पहले हेमंत सोरेन की अगुवाई में महागठबंधन की रूपरेखा तैयार हो रही है.