रांचीः भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेला के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड सहित देश भर के 71 हजार 506 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी है. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के अभियान के तहत इस चौथी रोजगार मेला में झारखंड से 307 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. राजधानी स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस सभागार में इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सांकेतिक रूप से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी.
इसे भी पढ़ें- Job fair in Ranchi: रोजगार मेले का उद्घाटन करने मंत्री के बदले पहुंचे पुत्र, आवभगत में लगे रहे अधिकारी
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बटन दबाकर जारी की गई नियुक्ति पत्र में सबसे ज्यादा रेलवे से जुड़े विभिन्न पदों पर युवाओं को नौकरी मिली है. इस मौके पर रांची में सीसीएल दरभंगा हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड से चयनित अभ्यर्थियों में 25 अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें बधाई दी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, डीआरएम प्रदीप कुमार गुप्ता सहित कई मौजूद रहे.
झारखंड के 307 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्रः केंद्रीय रोजगार मेला के चौथे चरण में दी गई नियुक्ति पत्र में झारखंड से 300 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइन संबोधन लोगों ने सीसीएल दरभंगा हाउस स्थित सभागार में सुनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्टार्टअप के माध्यम से मिल रहे रोजगार पर खुशी जताते हुए कहा की सरकारी नौकरी के साथ-साथ स्टार्टअप के माध्यम से बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिल रही है.
उन्होंने 2014 से आज की तारीख की तुलना करते हुए कहा कि देश हर क्षेत्र में विकास के रास्ते पर बढ़ा है और बड़े पैमाने पर विकास के कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं लघु उद्योग क्षेत्र में तेजी से रोजगार सृजन हुए हैं और लोगों को इसका लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड से चयनित 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी.
इस दौरान अभ्यर्थियों ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि कड़ी परिश्रम के बाद जो सफलता मिली है उससे हम बेहद उत्साहित हैं. इस सफलता के लिए हमारे माता-पिता का आशीर्वाद है जो हमें नौकरी मिली है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक सीपी सिंह ने कहा कि आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है. देश विकास के रास्ते पर चल रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा रोजगार मेला के जरिए 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के संकल्प के तहत हम अग्रसर हैं और इसी के तहत चौथा यह रोजगार मेला है, जिसमें इतनी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपी गई है.