ETV Bharat / state

DSMPU में सीनेट सदस्य के लिए हुआ चुनाव, अपर्णा, अभय और संतोष बने सदस्य - रांची के DSMPU में सीनेट सदस्य के चुनाव संपन्न

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में हुए सीनेट सदस्य के चुनाव में बॉटनी की असिस्टेंट प्रोफेसर अपर्णा सिन्हा और नान टीचिंग स्टाफ के तौर पर संतोष कुमार को जीत हासिल हुई है. वहीं एंथ्रोपोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर अभय सागर मिंज निर्विरोध चुने गए है.

DSMPU में सीनेट सदस्य के लिए हुआ चुनाव
DSMPU में सीनेट सदस्य के लिए हुआ चुनाव
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:06 PM IST

रांची: जिले में मंगलवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ. 3 पदों के लिए मैदान में कुल 5 उम्मीदवार थे. नन टीचिंग से उदय प्रसाद और संतोष कुमार दो प्रत्याशी आमने सामने थे, जिसमें संतोष कुमार को 39 मत और उदय प्रसाद को 23 मत मिले, जबकि टीचिंग स्टाफ से ह्यूमिनिटीज और सोशल साइंस की ओर से सिर्फ अभय सागर में मैदान में उतरे थे. इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि साइंस से खड़े सजलेंदु घोष को 4 मत और अपर्णा सिन्हा को 19 मत मिला. 4 बजे तक मतदान हुआ. निर्वाचित पदाधिकारी एनएन ओझा और विजय प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस मौके पर कुलसचिव अजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करते ही समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया.

28 नवंबर को हुआ था मतदाता सूची का प्रकाशन

28 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. जारी वोटर लिस्ट में 66 वोटर नॉन टीचिंग स्टाफ के थे और 26 वोटर साइंस टीचिंग स्टाफ के हैं और 34 वोटर आर्ट्स डिपार्टमेंट टीचिंग स्टाफ के शिक्षक थे.

3 वर्ष बाद सीनेट का गठन

यूनिवर्सिटी गठन के बाद डीएसपीएमयू में 3 साल बाद सीनेट का गठन हो रहा है, जिसमें कई विधायक सदस्य सीनेट सदस्य मनोनीत किए गए हैं.

रांची: जिले में मंगलवार को सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ. 3 पदों के लिए मैदान में कुल 5 उम्मीदवार थे. नन टीचिंग से उदय प्रसाद और संतोष कुमार दो प्रत्याशी आमने सामने थे, जिसमें संतोष कुमार को 39 मत और उदय प्रसाद को 23 मत मिले, जबकि टीचिंग स्टाफ से ह्यूमिनिटीज और सोशल साइंस की ओर से सिर्फ अभय सागर में मैदान में उतरे थे. इसलिए उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि साइंस से खड़े सजलेंदु घोष को 4 मत और अपर्णा सिन्हा को 19 मत मिला. 4 बजे तक मतदान हुआ. निर्वाचित पदाधिकारी एनएन ओझा और विजय प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस मौके पर कुलसचिव अजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करते ही समर्थकों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया.

28 नवंबर को हुआ था मतदाता सूची का प्रकाशन

28 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. जारी वोटर लिस्ट में 66 वोटर नॉन टीचिंग स्टाफ के थे और 26 वोटर साइंस टीचिंग स्टाफ के हैं और 34 वोटर आर्ट्स डिपार्टमेंट टीचिंग स्टाफ के शिक्षक थे.

3 वर्ष बाद सीनेट का गठन

यूनिवर्सिटी गठन के बाद डीएसपीएमयू में 3 साल बाद सीनेट का गठन हो रहा है, जिसमें कई विधायक सदस्य सीनेट सदस्य मनोनीत किए गए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.