ETV Bharat / state

कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे एएनएम/जीएनएम, स्थायी न किए जाने के विरोध में फैसला - झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ

रांची में बुधवार देर शाम अनुबंधित कर्मचारी संघ की एक बैठक हुई. इसमें अनुबंधित एएनएम/जीएनएम ने स्थायी न किए जाने के विरोध में कोरोना का टीका न लगवाने का फैसला किया. बाद में कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की.

anubandhit karmchari sangh meeting held in ranchi
प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 1:55 AM IST

रांची: जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश के लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य भर में कार्यरत एएनएम जीएनएम द्वारा टीका नहीं लगवाने के निर्णय ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल, बुधवार देर शाम अनुबंधित कर्मचारी संघ की बैठक बुलाई गई थी. इसमें अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई. इसमें कर्मचारियों ने कहा कि सरकार पिछले 14 वर्षों से हमारे स्थायीकरण को लेकर टाल-मटोल कर रही है. वर्ष 2007 से ही हम लोग स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और जीएनएम के रूप में कार्यरत हैं लेकिन हमारा मानदेय अब तक मात्र 15 हजार रुपये प्रतिमाह है और हमें कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें-रिम्स में 370 नर्सों की नियुक्ति पर फैसला जल्द, आरक्षित सीट को लेकर अब तक फंसा है पेंच
स्वास्थ्यमंत्री से की मुलाकात
इसको लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि अगस्त में ही सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि कोरोना काल में मानवता के नाते हम लोग सेवा करते रहें, जल्द ही हमें स्थायी कर दिया जाएगा. लेकिन अब कोरोना की वैक्सीन भी आ गई. इसके बाद भी हमें स्थायी करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इसीलिए हम लोगों ने बुधवार को बैठक में निर्णय लिया है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे. लेकिन मानवता के नाते वैक्सीन लगाने के काम में मदद करेंगे. इन लोगों ने अपनी मांग को लेकर बुधवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके स्थायीकरण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद 15 जनवरी तक उन्हें बताया जाएगा.

रांची: जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रदेश के लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य भर में कार्यरत एएनएम जीएनएम द्वारा टीका नहीं लगवाने के निर्णय ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल, बुधवार देर शाम अनुबंधित कर्मचारी संघ की बैठक बुलाई गई थी. इसमें अनुबंध पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की गई. इसमें कर्मचारियों ने कहा कि सरकार पिछले 14 वर्षों से हमारे स्थायीकरण को लेकर टाल-मटोल कर रही है. वर्ष 2007 से ही हम लोग स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और जीएनएम के रूप में कार्यरत हैं लेकिन हमारा मानदेय अब तक मात्र 15 हजार रुपये प्रतिमाह है और हमें कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है.

ये भी पढ़ें-रिम्स में 370 नर्सों की नियुक्ति पर फैसला जल्द, आरक्षित सीट को लेकर अब तक फंसा है पेंच
स्वास्थ्यमंत्री से की मुलाकात
इसको लेकर झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि अगस्त में ही सरकार ने हमें आश्वासन दिया था कि कोरोना काल में मानवता के नाते हम लोग सेवा करते रहें, जल्द ही हमें स्थायी कर दिया जाएगा. लेकिन अब कोरोना की वैक्सीन भी आ गई. इसके बाद भी हमें स्थायी करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इसीलिए हम लोगों ने बुधवार को बैठक में निर्णय लिया है कि अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो हम लोग कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे. लेकिन मानवता के नाते वैक्सीन लगाने के काम में मदद करेंगे. इन लोगों ने अपनी मांग को लेकर बुधवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री से भी मुलाकात की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके स्थायीकरण को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी. इसके बाद 15 जनवरी तक उन्हें बताया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.