रांची: शहर के पंडरा ओपी क्षेत्र के इटकी रोड पर देव कमल अस्पताल के नजदीक खड़ी डीएवी नंद राज स्कूल की बस को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे बस का ज्यादातर हिस्सा जल गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर पंडरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात लगभग 2 से 3 के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने बस में आग लगाई है.
इसे भी पढ़ें:- घायल कोयला कारोबारी की रिम्स में मौत, अज्ञात अपराधियों ने मारी थी गोली
हालांकि, इस अगलगी की घटना में किसका हाथ है इसका पता पुलिस को अबतक नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है, साथ ही पंडरा इलाके में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए चौकसी बरती जा रही है.