रांची: आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से धरना पर है. सेविका की मुख्य मांगें हैं कि उनके मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है. तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि 3 सितंबर को इनके प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता हुई थी. जिसमें आंगनबाड़ी कर्मचारियों की मुख्य मांग मानदेय बढ़ोतरी पर राज्य सरकार ने अपने बजट के आधार पर बढ़ोतरी की बात कही थी.
ये भी देखें - मोदी2 कार्यकाल के 100 दिन पूरे, जानिए रांची के लोगों की राय
जिसके बात विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का आदेश दिया गया था. जिस पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. इन लोगों का कहना है कि हम लोगों की मुख्य मांग हैं मानदेय पर बढ़ोतरी. पिछले दिनों लिखित समझौता भी हुया था. जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई पुराने लिखित समझौते पर कार्रवाई करने के बाद ही हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया गया है.