रांचीः राजधानी के नामकुम ईएसआई आदर्श अस्पताल में एक 108 नंबर एंबुलेंस गाड़ी का चालक एक कोरोना संक्रमित मरीज के शव को उतार कर फरार हो गया. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इसकी उन्हें कोई जानकारी और सूचना नहीं है कि यह मरीज कहां का है और किसने लाया है.
एंबुलेंस चालक फरार
ईएसआई नामकुम आदर्श अस्पताल में कोविड-19 वार्ड भी नहीं बनाया गया है. 108 नंबर एंबुलेंस गाड़ी में मृतक का कोई परिजन भी मौजूद नहीं था और न ही इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को है. वहीं, शव ईएसआई अस्पताल में ही रखा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कोरोना संक्रमित का शव उनके यहां का नहीं है, इसकी वजह से इसकी पहचान नहीं हो पा रही है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बाद रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को हार्ट अटैक, चिकित्सकों ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि 108 नंबर की एंबुलेंस कांटा टोली की तरफ से आई थी. एंबुलेंस चालक अस्पताल प्रांगण में शव को उतारकर फरार हो गया. गार्ड के पूछने पर भी कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया गया. शव को पूरी तरह से कवर किया हुआ है, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल है.