रांची: बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को आईएसआई के स्लीपर सेल का एजेंट बताया है. इस मुद्दे को लेकर सदन के बाहर बुधवार को भी माहौल गरमाया रहा. झारखंड विधानसभा के बाहर दोनों विधायकों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाया है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि हमारे पास इसका प्रमाण है, इरफान अंसारी आईएसआई स्लिपर सेल के एजेंट हैं, एनआईए से जांच करा लें.
इसे भी पढे़ं: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी को आजसू के समर्थन का इंतजार, आजसू ने अबतक नहीं खोले अपने पत्ते
वहीं जवाब में इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को झारखंड का लुटेरा बताते हुए कहा कि भानु प्रताप को सदन में नहीं जेल में होना चाहिए, उनकी सरकार पूरे मामले की जांच करवाएगी. उन्होंने कहा कि भानु प्रताप शाही को इरफान अंसारी का शुक्र मनाना चाहिए कि वह उनके वोट से जीत कर आए हुए हैं और इरफान अंसारी पर ही सवाल उठाते हैं, हमारी सरकार उनकी फाइल खुलवाएगी और भानु प्रताप शाही जेल में होंगे.
कांग्रेस और बीजेपी विधायक के बीच आरोप-प्रत्यारोप
विधानसभा बजट सत्र के ग्यारहवें दिन जब इरफान अंसारी सरकार की तरफ से बोल रहे थे तो उन्होंने देवघर के सिविल सर्जन को आरएसएस का एजेंट बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले को लेकर सदन के बाहर भानु प्रताप शाही ने इरफान पर निशाना साधा. कांग्रेस और बीजेपी के विधायक एक दूसरे पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं.