ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर नाबालिग से दुर्व्यवहार करने का आरोप, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:57 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:12 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार टिओपी क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

allegation of former BJP district president of misbehaving with minor
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पर नाबालिग से दुर्व्यवहार करने का आरोप

हजारीबागः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार टिओपी क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता को पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में लोगों पर 'मौत' बनकर क्यों टूट रहीं मधुमक्खियां, एक माह में किलर मधुमक्खियां ले चुकी हैं 9 लोगों की जान

दरअसल, जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप पीड़िता की मां की ओर से लगाया गया है. इस बाबत बड़ा बाजार टिओपी में मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे 13 वर्षीय नाबालिग गेहूं पिसाने के लिए भाजपा नेता के आवास स्थित दुकान गई थी. आरोप है कि जहां से शंकर गुप्ता ने बच्ची को बगल के खाली स्थान में ले जाकर और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. विरोध करने पर ₹10 देकर उसे मनाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि यह सब बातें किसी से मत बताना और जब भी पैसे की जरूरत हो तो मेरे पास आना. उनकी इन बातों को सुनकर बच्ची भाग गई और अपनी मां को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी.

पीड़िता के परिजनों को आक्रोश होने के बाद भाजपा नेता ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता फरार चल रहे हैं. इधर, थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

हजारीबागः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता के विरुद्ध सदर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार टिओपी क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मां की शिकायत पर पॉक्सो के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता को पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में लोगों पर 'मौत' बनकर क्यों टूट रहीं मधुमक्खियां, एक माह में किलर मधुमक्खियां ले चुकी हैं 9 लोगों की जान

दरअसल, जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप पीड़िता की मां की ओर से लगाया गया है. इस बाबत बड़ा बाजार टिओपी में मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि 3 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे 13 वर्षीय नाबालिग गेहूं पिसाने के लिए भाजपा नेता के आवास स्थित दुकान गई थी. आरोप है कि जहां से शंकर गुप्ता ने बच्ची को बगल के खाली स्थान में ले जाकर और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. विरोध करने पर ₹10 देकर उसे मनाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि यह सब बातें किसी से मत बताना और जब भी पैसे की जरूरत हो तो मेरे पास आना. उनकी इन बातों को सुनकर बच्ची भाग गई और अपनी मां को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी.

पीड़िता के परिजनों को आक्रोश होने के बाद भाजपा नेता ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष शंकर गुप्ता फरार चल रहे हैं. इधर, थाना प्रभारी योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.