ETV Bharat / state

रिम्स डायरेक्टर के आवास में लालू पर दरबार लगाने का आरोप, झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका - राजद सुप्रीमो

एक अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिकाकर्ता ने लालू यादव पर इलाज के नाम पर रिम्स डायरेक्टर के आवास पर रहकर दरबार लगाने का आरोप लगाया है. साथ ही लालू प्रसाद को जेल भिजवाने की मांग की है.

jharkhand high court
झारखंड हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:38 PM IST

रांचीः बिहार चुनाव की आहट से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच एक अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिकाकर्ता ने इलाज के नाम पर रिम्स डायरेक्टर के आवास पर रहकर दरबार लगाने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने लालू प्रसाद पर जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए अदालत से उन्हें जेल भिजवाने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

याचिकाकर्ता मनीष कुमार की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि लालू प्रसाद यादव जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. याचिका में अधिवक्ता ने उन्हें शीघ्र जेल भेजने की मांग की है. अधिवक्ता मनोज टंडन ने अदालत को बताया कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामले में सजायाफ्ता हैं और वह वर्तमान में जेल में सजा काट रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर राजद सुप्रीमो जेल के नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों से उनका मिलना-जुलना जेल के नियम के विरुद्ध है, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के पहले के निर्णय का दिया हवाला

उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को बताया कि पूर्व में भी एक मामले में पटना में उन्हें जेल के बदले में गेस्ट हाउस में रखा गया था. वह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तुरंत जेल भेजने को कहा था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया, इसलिए यहां पर उन्हें जो रिम्स के डायरेक्टर के आवास में शिफ्ट किया गया है, वह गलत है. उन्होंने लालू को जेल भेजने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई को आजीवन कारावास

दूसरे बंदियों का भी उल्लेख

अधिवक्ता ने कहा कि सजायाफ्ता को जेल में रखा जाना चाहिए न कि उन्हें अन्य तरह की सुविधा दी जानी चाहिए. इस तरह की सुविधा दिया जाना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इसी मामले में अन्य कई सजायाफ्ता हैं वह बीमार भी हैं. जेल में भी हैं और लालू को विशेष सुविधा दी जा रही है जो नियम विरुद्ध है.

पिछले दिनों तेज प्रताप काफिले के साथ मिले थे

अधिवक्ता ने बताया कि आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए राजद सुप्रीमो के बेटे तेजप्रताप पिछले दिनों कई गाड़ियों के काफिले के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे, कई नेता और कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर उनसे मिलने पहुंचते हैं. अन्य दलों के नेता भी उनसे आकर मिलते हैं और चुनावी चर्चा करते हैं. जेल में रहकर इस तरह से चुनावी दरबार लगाना उचित नहीं है.

रांचीः बिहार चुनाव की आहट से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. इसको लेकर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच एक अधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर चारा घोटाले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिकाकर्ता ने इलाज के नाम पर रिम्स डायरेक्टर के आवास पर रहकर दरबार लगाने का आरोप लगाया है. याचिकाकर्ता ने लालू प्रसाद पर जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए अदालत से उन्हें जेल भिजवाने की मांग की है.

देखें पूरी खबर

याचिकाकर्ता मनीष कुमार की ओर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि लालू प्रसाद यादव जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. याचिका में अधिवक्ता ने उन्हें शीघ्र जेल भेजने की मांग की है. अधिवक्ता मनोज टंडन ने अदालत को बताया कि लालू प्रसाद चारा घोटाला के कई मामले में सजायाफ्ता हैं और वह वर्तमान में जेल में सजा काट रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. याचिका में उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर राजद सुप्रीमो जेल के नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों से उनका मिलना-जुलना जेल के नियम के विरुद्ध है, इसलिए उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के पहले के निर्णय का दिया हवाला

उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से अदालत को बताया कि पूर्व में भी एक मामले में पटना में उन्हें जेल के बदले में गेस्ट हाउस में रखा गया था. वह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तुरंत जेल भेजने को कहा था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया, इसलिए यहां पर उन्हें जो रिम्स के डायरेक्टर के आवास में शिफ्ट किया गया है, वह गलत है. उन्होंने लालू को जेल भेजने की मांग की.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक अशोक सिंह हत्या मामले में कोर्ट का फैसला, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई को आजीवन कारावास

दूसरे बंदियों का भी उल्लेख

अधिवक्ता ने कहा कि सजायाफ्ता को जेल में रखा जाना चाहिए न कि उन्हें अन्य तरह की सुविधा दी जानी चाहिए. इस तरह की सुविधा दिया जाना नियम के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि इसी मामले में अन्य कई सजायाफ्ता हैं वह बीमार भी हैं. जेल में भी हैं और लालू को विशेष सुविधा दी जा रही है जो नियम विरुद्ध है.

पिछले दिनों तेज प्रताप काफिले के साथ मिले थे

अधिवक्ता ने बताया कि आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए राजद सुप्रीमो के बेटे तेजप्रताप पिछले दिनों कई गाड़ियों के काफिले के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे, कई नेता और कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर उनसे मिलने पहुंचते हैं. अन्य दलों के नेता भी उनसे आकर मिलते हैं और चुनावी चर्चा करते हैं. जेल में रहकर इस तरह से चुनावी दरबार लगाना उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.