रांची: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां विपक्ष पर तंज कसना शुरू कर दिया है. वहीं महागठबंधन भी बयानबाजी में पीछे नहीं है.
पूरे देश में लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान के बाद सभी दलों ने पूरी तरह कमर कस ली है. कोई भी पार्टी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रही है. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता दीनदयाल भगवान ने चुनाव आयोग द्वारा झारखंड में चार चरण में मतदान कराने का स्वागत किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए विकास की योजनाओं को लेकर जनता के पास जाएगी.
वहीं, कांग्रेस ने चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग का स्वागत किया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन जल्द ही अपना स्वरूप सामने लाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है