ETV Bharat / state

रांची में ट्रैफिक जाम होने पर फोन पर आ जाएगा अलर्ट मैसेज, लोगों को परेशानी से मिलेगी राहत - Jharkhand news

रांची की ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. अब जाम लगने की स्थिति में लोगों के पास अलर्ट मैसेज चला जाएगा. जिससे लोग उस रास्ते पर जाने से बचेंगे और जाम से भी जल्द राहत मिल जाएगा. Alert message will come on phone in case of traffic jam.

Alert message will come on phone in case of traffic jam
Alert message will come on phone in case of traffic jam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:13 PM IST

रांची में ट्रैफिक जाम होने पर फोन पर आ जाएगा अलर्ट मैसेज

रांची: सड़क जाम रहने के कारण आपकी फ्लाइट और ट्रेन न छूटे इसके लिए रांची में ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम लागू कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में ट्रैफिक जाम होने और जाम फ्री होने के की स्थिति दोनो की सूचनाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: जाम से हलकान राजधानी! समस्या से निपटने के लिए तैयार की गई क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम

रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि रांची ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अलर्ट मैसेज के साथ-साथ ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके लिए ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा है. सोशल प्लेटफार्म पर आम लोगों को वैसी तमाम सूचनाओं दी जाएगी जो उनके आवागमन की स्थिति को प्रभावित करेंगे.

व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप नंबर भी जारी: ट्विटर और फेसबुक के अलावा रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक व्हाट्सएप चैनल भी शुरू की गया है. चैनल के जरिए आप शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस में हेल्पलाइन नंबर के तौर पर व्हाट्सएप के लिए 8987790772 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए आम लोग ट्रैफिक पुलिस की सहायता ले सकते हैं.

अपनी बात भी रख सकते हैं आम लोग: ट्रैफिक एसपी के अनुसार यह टू वे कम्युनिकेशन होगा. हमारे तरफ से सभी तरह की ट्रैफिक की सूचनाओं आम लोगों को तो दी ही जाएगी, लेकिन आम लोग भी अपनी समस्याएं-शिकायत भी पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मसलन ट्रैफिक चालान से संबंध समस्याएं, अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार करता हो, किसी जगह अगर जाम हो और जाम लगने की वजह से जुड़ी सूचनाओं आम लोग सभी प्लेटफार्म पर दे सकते हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

रांची में ट्रैफिक जाम होने पर फोन पर आ जाएगा अलर्ट मैसेज

रांची: सड़क जाम रहने के कारण आपकी फ्लाइट और ट्रेन न छूटे इसके लिए रांची में ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम लागू कर दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में ट्रैफिक जाम होने और जाम फ्री होने के की स्थिति दोनो की सूचनाएं दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें: जाम से हलकान राजधानी! समस्या से निपटने के लिए तैयार की गई क्विक एक्शन ट्रैफिक टीम

रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि रांची ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अलर्ट मैसेज के साथ-साथ ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके लिए ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा है. सोशल प्लेटफार्म पर आम लोगों को वैसी तमाम सूचनाओं दी जाएगी जो उनके आवागमन की स्थिति को प्रभावित करेंगे.

व्हाट्सएप चैनल और व्हाट्सएप नंबर भी जारी: ट्विटर और फेसबुक के अलावा रांची ट्रैफिक पुलिस के द्वारा एक व्हाट्सएप चैनल भी शुरू की गया है. चैनल के जरिए आप शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस में हेल्पलाइन नंबर के तौर पर व्हाट्सएप के लिए 8987790772 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए आम लोग ट्रैफिक पुलिस की सहायता ले सकते हैं.

अपनी बात भी रख सकते हैं आम लोग: ट्रैफिक एसपी के अनुसार यह टू वे कम्युनिकेशन होगा. हमारे तरफ से सभी तरह की ट्रैफिक की सूचनाओं आम लोगों को तो दी ही जाएगी, लेकिन आम लोग भी अपनी समस्याएं-शिकायत भी पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मसलन ट्रैफिक चालान से संबंध समस्याएं, अगर कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी के साथ अभद्र व्यवहार करता हो, किसी जगह अगर जाम हो और जाम लगने की वजह से जुड़ी सूचनाओं आम लोग सभी प्लेटफार्म पर दे सकते हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.