ETV Bharat / state

विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग, आलमगीर आलम ने इरफान और उमा शंकर को दिया क्लीनचिट - Ranchi News

सरकार गिराने की साजिश में कांग्रेस विधायकों के नाम आने के बाद बुधावार को कांग्रेस विधायक दल के नेता के घर बैठक हुई. बैठक के बाद विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग है. इसमें आगे बात बढ़ाना अनुचित होगा.

alamgir-alam-gave-clean-chit-to-irfan-and-akela-in-mla-horse-trading-case
विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज संयोग
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 11:06 PM IST

रांचीः सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस मामले में कांग्रेस विधायकों के नाम आने के बाद पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बुधवार को उन विधायकों से एक-एक कर बातचीत की. विधायकों के साथ बैठक करने के बाद आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग है. इसमें आगे बात बढ़ाना अनुचित होगा.

यह भी पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त मामला: आलमगीर आलम के आवास पर जुटे कांग्रेस विधायक, वन टू वन की बात


आलमगीर आलम ने कहा कि कुछ विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिलने आये थे. पार्टी के सभी विधायक संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में चर्चा की जा रही है, जो बेबुनियाद है. पार्टी के सभी विधायक चट्टान की तरह एकजुट हैं और गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला ने भी अपनी बातों को रखा है.

कांग्रेस नेताओं के बयान

हवाला कारोबार से संबंधित की थी शिकायत
कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक अनूप सिंह से भी बात हुई है. अनूप सिंह ने किसी विधायक की खरीद-फरोख्त को लेकर शिकायत नहीं की थी, बल्कि हवाला कारोबार से जुड़े मामलों के खुलासे को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि अनूप सिंह की शिकायत पर ही पिछले दिनों हवाला को लेकर राज्य भर में छापेमारी की गई.

बीजेपी को विधायक खरीद-फरोख्त की आदत

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि सरकार गिराने के लिए बीजेपी के लोग हमेशा लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में बीजेपी विधायकों को खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई. यह बात जनता जानती है. उन्होंने कहा कि बेरमो चुनाव के दौरान बीजेपी ने बयान दिया था कि इस चुनाव के बाद सरकार बदल जाएगी.

अंबा प्रसाद और पूर्णिमा सिंह भी मिलने पहुंची

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मुलाकात करने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक दल के नेता से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद विधायक दल के नेता अपने आवास पर थे. हमारी समस्याओं को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है.

रांचीः सरकार गिराने की साजिश और विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस मामले में कांग्रेस विधायकों के नाम आने के बाद पार्टी के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने बुधवार को उन विधायकों से एक-एक कर बातचीत की. विधायकों के साथ बैठक करने के बाद आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस विधायकों का एक साथ दिल्ली जाना महज एक संयोग है. इसमें आगे बात बढ़ाना अनुचित होगा.

यह भी पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त मामला: आलमगीर आलम के आवास पर जुटे कांग्रेस विधायक, वन टू वन की बात


आलमगीर आलम ने कहा कि कुछ विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मिलने आये थे. पार्टी के सभी विधायक संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में चर्चा की जा रही है, जो बेबुनियाद है. पार्टी के सभी विधायक चट्टान की तरह एकजुट हैं और गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि विधायक इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला ने भी अपनी बातों को रखा है.

कांग्रेस नेताओं के बयान

हवाला कारोबार से संबंधित की थी शिकायत
कांग्रेस नेता ने कहा कि विधायक अनूप सिंह से भी बात हुई है. अनूप सिंह ने किसी विधायक की खरीद-फरोख्त को लेकर शिकायत नहीं की थी, बल्कि हवाला कारोबार से जुड़े मामलों के खुलासे को लेकर पुलिस से शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि अनूप सिंह की शिकायत पर ही पिछले दिनों हवाला को लेकर राज्य भर में छापेमारी की गई.

बीजेपी को विधायक खरीद-फरोख्त की आदत

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि सरकार गिराने के लिए बीजेपी के लोग हमेशा लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में बीजेपी विधायकों को खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई. यह बात जनता जानती है. उन्होंने कहा कि बेरमो चुनाव के दौरान बीजेपी ने बयान दिया था कि इस चुनाव के बाद सरकार बदल जाएगी.

अंबा प्रसाद और पूर्णिमा सिंह भी मिलने पहुंची

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से मुलाकात करने पहुंची विधायक अंबा प्रसाद और पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक दल के नेता से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद विधायक दल के नेता अपने आवास पर थे. हमारी समस्याओं को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.