ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन के संकल्प के साथ आजसू का महानगर सम्मेलन, जानिये किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

रांची में आजसू पार्टी को ओर से महानगर सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें ज्ञान सिन्हा को रांची महानगर अध्य्क्ष और रमेश गुप्ता को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई. सम्मेलन में जनता के हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया.

आजसू पार्टी का सम्मेलन
AJSU party convention organized in Ranchi
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:12 PM IST

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को रांची महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला कल आजसू पार्टी का होगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री- मेरी औकात इतनी नहीं

सड़क पर उतरेंगे आजसू पार्टी के कार्यकर्ता, जनता के हक की लड़ेंगे लड़ाई

सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने दायित्वों से मुंह मोड़ रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र और कोविड का सहारा ले रही है. लेकिन आजसू पार्टी चुप रहने वाली नहीं है. यह संघर्ष से उपजी पार्टी है. आरक्षण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, शिक्षा, नियमितीकरण, नियोजन नीति सहित तमाम विषय जिनका जिक्र वर्तमान सरकार ने मेनिफेस्टो में किया था वो आज चर्चा में भी नहीं है. हेमंत सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. लेकिन आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर झारखंड के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे.

ज्ञान सिन्हा रांची महानगर अध्यक्ष और रमेश गुप्ता महासचिव बने

कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्ञान सिन्हा को महानगर अध्यक्ष और रमेश गुप्ता को महासचिव चुना गया. इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्ञान सिंन्हा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे और जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी पक्ष में हो या विपक्ष में झारखंड हित के मुद्दों पर न चुप रही है और न रहेगी. पार्टी कार्यकर्ता एक नई क्रांति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर एक वार्ड के हर एक घर तक पहुंचे और जनता की समस्याओं को समझे. लोगों की समस्या के निदान के लिए हर संभव कोशिश करें.

रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को रांची महानगर कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला कल आजसू पार्टी का होगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकार गिराने की साजिश पर बोले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री- मेरी औकात इतनी नहीं

सड़क पर उतरेंगे आजसू पार्टी के कार्यकर्ता, जनता के हक की लड़ेंगे लड़ाई

सुदेश महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने दायित्वों से मुंह मोड़ रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए केंद्र और कोविड का सहारा ले रही है. लेकिन आजसू पार्टी चुप रहने वाली नहीं है. यह संघर्ष से उपजी पार्टी है. आरक्षण, बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, शिक्षा, नियमितीकरण, नियोजन नीति सहित तमाम विषय जिनका जिक्र वर्तमान सरकार ने मेनिफेस्टो में किया था वो आज चर्चा में भी नहीं है. हेमंत सरकार ने युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. लेकिन आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब सड़क पर उतरकर झारखंड के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे.

ज्ञान सिन्हा रांची महानगर अध्यक्ष और रमेश गुप्ता महासचिव बने

कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्ञान सिन्हा को महानगर अध्यक्ष और रमेश गुप्ता को महासचिव चुना गया. इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ज्ञान सिंन्हा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करेंगे और जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर बोलेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी पक्ष में हो या विपक्ष में झारखंड हित के मुद्दों पर न चुप रही है और न रहेगी. पार्टी कार्यकर्ता एक नई क्रांति के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर एक वार्ड के हर एक घर तक पहुंचे और जनता की समस्याओं को समझे. लोगों की समस्या के निदान के लिए हर संभव कोशिश करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.