रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है, लेकिन एनडीए की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. चर्चा है कि आजसू ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी है और यहीं पर पेंच अटका हुआ है. हालांकि आज दोपहर आजसू पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो अहम फैसले ले सकते हैं.
दिल्ली का दौरा भी कर चुके हैं सुदेश महतो
आजसू पार्टी जहां 2019 के विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीट की मांग पर अड़ी है. वहीं बीजेपी 2014 में मिली सीटों से ज्यादा सीटें देने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में गठबंधन में दरार आने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो गठबंधन की पेंच को सुलझाने के लिए दिल्ली का दौरा भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आजसू पार्टी मुख्यालय में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: चतरा: टीपीसी एरिया कमांडर सहित दो शूटर गिरफ्तार, दो लोगों के मर्डर का बना रहे थे प्लान
बता दें कि 2014 के चुनाव में एनडीए में आजसू को 8 सीट मिली थी. जिसमें आजसू ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं इस बार आजसू 15 प्लस सीटों पर दावा कर रही है. ऐसे में देखना यह है कि आजसू संसदीय बोर्ड की बैठक में क्या फैसला आता है.