रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होना है. जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. झारखंड ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश कार्यकारी कमेटी की बैठक रांची में हुई. उस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मलिक मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मलिक ने बताया कि 24 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी झारखंड दौरा के लिए रांची आने वाले हैं.
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मलिक ने जानकारी देते हुए कहा कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 24 सितंबर को पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम में रांची आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष मलिक ने कहा कि जिस तरह राज्य में रघुवर दास की सरकार में दर्जनों मॉब लिंचिंग की घटनाएं घटी हैं. यह पूरे देश में किसी से छुपी हुई नहीं है. झारखंड में हुए मॉब लिंचिंग के खिलाफ हमेशा से पार्टी के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने सदन में आवाज उठाने का काम किया है.
ये भी देखें- रांची: करंट लगने से जंगली हाथी की मौत, वन विभाग के अधिकारी कर रहे जांच
विधानसभा चुनाव को देखते हुए और पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की झारखंड में लोकप्रियता देखते हुए आने वाले चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी भी उतारेगी. एआईएमआईएम हमेशा से अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ती रही है. जिससे राज्य में भी पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा.