रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. निर्दलीय प्रत्याशी देवकुमार धान के लिए वोट मांगने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. यहां उन्होंने चान्हो के राजीव गांधी मैदान में चुनावी सभा की.
इसे भी पढ़ें- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रांची में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में मारे गए साहिल और मुदस्सिर को इंसाफ दिलाने की मांग और इस घटना के लिए भाजपा और झामुमो को जिम्मेदार ठहराया. AIMIM समर्थित उम्मीदवार देवकुमार धान को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर नूपुर शर्मा को बचाने की कोशिश मोदी सरकार नहीं करती तो यह घटना नहीं होती. ओवैसी ने कहा कि पैगम्बर उनके दिल हैं और जो कोई दिल पर हमला करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ओवैसी ने अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग चुनावी मंच से की और इस मुद्दे पर पार्लियामेंट का विशेष सत्र बुलाने की मांग की. ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है इसलिए AIMIM आंदोलनकारी युवाओं के साथ खड़ी है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी हो चुकी है इसलिए उसकी कमजोरियों की वजह से केंद्र में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी को ईडी जांच के लिए बुला रही थी तब दिल्ली में विरोध के लिए 100 कांग्रेसी भी नहीं जुटे.
हेमंत सोरेन पर भी टिप्पणीः ओवैसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो और कितनी संपत्ति बनाएंगे. ओवैसी ने 2022 की जनगणना के लिए अलग से सरना धर्म कोड की मांग केंद्र सरकार से करते हुए कहा कि जब अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोग एकजुट होकर मतदान करेंगे तब बदलाव की बयार दिखेगी. उन्होंने देवकुमार धान को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील जनता से की.
मांडर सीट पर 23 जून को वोटिंगः आय से अधिक के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त होने के बाद यह उपचुनाव हो रहा है. जिसमें कांग्रेस की ओर से बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा की ओर से पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, निर्दलीय और AIMIM समर्थित देव कुमार धान सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें से 08 निर्दलीय प्रत्याशी हैं.